धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
बिजली करंट के प्रभाव में आकर पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर – मौत के बाद से मृतक के घर शोक संवेदनाओं का लगा तांता
पूर्णिया/कसबा । घर मे लगे टिन के सेट में अचानक बिजली प्राभावित होने के क्रम में पति की मौत हो गई तो पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कसबा थाना क्षेत्र के संझेली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 कोला टोल की है। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो दोनों पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णियां लाया गया जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया तो पत्नी की स्थिति गंभीर बताया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसबा थाना क्षेत्र के संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 9 कोला टोल निवासी अब्दुल जलील के 45 वर्षीय पुत्र मो शोहित के घर से बिजली विभाग के द्वारा एक घर से दूसरे घर के विधुत प्रभावित तार खिंची थी। तार पाइप के द्वारा नग्न अवस्था मे था नग्न बिजली तार ने घर मे लगे टिन के सेट को अपने चपेट में ले लिया जिस वजह से पूरे घर में बिजली के करंट दौड़ने लगी। पति जैसे ही टिन के सेट से बंधे हुए तार से कपड़े सूखा रहे थे। इसी क्रम में वह बिजली की चपेट में आ गया। उसे बचाने के क्रम में पत्नी केश्वरी खातून ने भी अपने पति को पकड़ कर खिंचने लगी. इसी क्रम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना जब स्थानीय ग्रामीण को हुई तो दोनों को गंभीर अवस्था मे बेहतर इलाज के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णियां लाया गया जहां चिकित्सकों ने पति मो शोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी की इलाज राजकीय अस्पताल पूर्णियां में चल रही है। इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक अपने पीछे पांच पुत्री तथा तीन पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए इस संबंध में विधुत कनीय अभियंता अमित शुक्ला ने बताया कि घर मे लगे बिजली की चपेट में आने से मौत होने पर विभाग किसी तरह की मुआवजा नही देती है। इस घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया है।