धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
भीषण बरसात भी नहीं रोक सका श्रद्धालुओं का जोश, परवान पर चल रहा महागणपति महोत्सव – महागणपति महोत्सव में भव्य मेला लोगों के लिए बना हुआ है मनमोहक
कसबा (पूर्णिया) । कसबा नगर में महागणपति महोत्सव में भीषण बरसात भी श्रद्धालुओं को नहीं सहमा सका। चूंकी शुरू से ही यहां महोत्सव पर श्री गणेश नवरात्र अनुष्ठान किया जाता रहा है और श्रद्धालु प्रति दिन नित्य अनुष्ठान में शामिल होकर बनारस के पंडितो द्वारा नित्य घंटो पूजा अर्चना करते रहे हैं। वहीं प्रत्येक दिन संध्या में जागरण के रूप के लोक गाथा पौराणिक नाच की भी प्रस्तुति होता रहा। संयोजक बमबम साह ने बताया कि लगातार हुई बरसात में ना तो महोत्सव की कमिटी अपना जोश कम किए ना ही श्रद्धालु और ना ही प्रस्तुति देने वाले रंगकर्मी। तीन दिन तक लगातार कुल्ला खास के मुखिया रंजीत पासवान एवं पार्षद गौरव कुमार के संयुक्त सहयोग से लोक गाथा पौराणिक नाच राजा नाल, शीत बसंत एवं राजा हरिश्चंद्र का सफल प्रस्तुति की गई। जबकि समिति द्वारा अन्य विराट रूप से अन्य कार्यक्रम 29 सितंबर तक लगातार करते रहने की बात कही गई है। गौरतलब है कि देवों में सर्वश्रेठ गणपति भगवान का कसबा तथा गढबनैली में 11 दिनों का गणपति महोत्सव आरंभ हो रहा है। कसबा गणपति महोत्सब के संयोजक बमबम साह ने बताया कि मैं जब से होश संभाला हूं तब से गणपति बप्पा को याद करता हूं और मेरा सब कार्य गणपति बप्पा के आशीर्वाद से पूर्ण हो जाता है। वहीं गढबनैली गणेश पूजा के संयोजक नवीन रॉय ने बताया की पूर्वजों का रिति रीवाज को हम सभी एकजुट होकर पूरा करने का काम करते हैं। वहीं बमबम साह और नवीन रॉय ने संयुक्त रूप से बताया की श्रद्धांलुओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है। साथ ही बताया की इस मेले मे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए बहुत तरह का मनोरंजन की सुविधा है। कई प्रकार का झूला, मौत कुंआ, मिना बाजार आदि भी लगा है। इस महोत्सव से वातावरण भक्तिमय है।