धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
अवैध मिनी गण फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी संख्या में हथियार व मशीनें बरामद
– जानकीनगर में काफी समय से चल रहा था यह फैक्ट्री, संचालक गिरफ्तार
– पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि, पटना एवं मुंगेर से पहुंची थी धावा दल
पूर्णिया । पुलिस का कार्य अवैध गतिविधियों को रोककर समाज में शांति कायम करना है। समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अलग अलग तरीके से गलत कार्य के जरिये लोगों को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं और समाज में अशांति फैलाने का हरसंभव प्रयास करते हैं लेकिन ऐसे लोग शायद यह भूल जाते हैं कि उनलोगों पर नकेल कसने के लिए हमारी पुलिसिया तंत्र दिन रात मेहनतकश नजर आते हैं। पूर्णिया पुलिस ने कुछ इसी तरह का एक महत्वपूर्ण कार्य किया शुक्रवार को जब एक मिनी गण फैक्ट्री का एसटीएफ मुंगेर व पटना टीम के द्वारा भंडाफोड़ पूर्णिया पुलिस के सहयोग से किया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह मुंगेर एवं पटना से पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना पहुची टीम ने गस्ती पुलिस टीम को लेकर अचानक महराजगंज 1 पंचायत के चकमका बाजार पहुची जहां पूर्व सरपंच मिथलेश कुमार यादव के घर पर अचानक धावा बोल दिया। इस दौरान एसटीएफ टीम ने भाड़ी संख्या में अर्ध एवं पूर्ण निर्मित हथियार का जखीरा सहित हथियार बनाने वाला अत्यआधुनिक मशीन को बरामद कर लिया। चकमका बाजार में में हुई इस छापामारी की जानकारी किसी को कानो कान खबर नही लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व मुंगेर में एक युवक को कारतूस बेचते हुए एसटीएफ की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। उसके निशानदेही पर पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गण फैक्ट्री का खुलासा हुआ।
भनक लगते हीं मुंगेर एसटीएफ टीम ने पटना एसटीएफ टीम के सहयोग से घटना स्थल की पहले रैकी किया और शुक्रवार की अहले सुबह ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दिया। यह छापेमारी इतना गुप्त था कि इसकी जानकारी न तो स्थानीय थाना अध्यक्ष जानकीनगर को थी और न हीं एसडीपीओ बनमनखी को। इधर छापामारी के बरामद अवैध हथियार व मशीन को ट्रक्टर में लोड किया जा रहा है। मिनी गन फैक्ट्री में हुई छापामारी से इलाके में दहशत का माहौल साफ दिख रहा है। गण फैक्ट्री संचालक पूर्व सरपंच मिथलेश यादव के पुत्र जीतू यादव को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा इस छापेमारी की सूचना पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद ने एसडीपीओ बनमनखी सहित थाना अध्यक्ष जानकीनगर को दिया। इसके बाद एसडीपीओ बनमनखी सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे। इधर पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने इस छापेमारी की पुष्टि किया है। यह पुलिस की एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है और पुलिस के इस बेहतर कार्य को लोग सराह रहे हैं।