धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
लगातार तीसरी बार युवा राजद के जिलाध्यक्ष बने नवीन यादव, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
– समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखते हैं युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव
कसबा(पूर्णिया) । अपनी बेहतर कार्यकुशलता के बदौलत युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव को लगातार तीसरी बार पूर्णिया युवा राजद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
लगातार तीसरी बार पूर्णिया जिले के युवा राजद के जिलाध्यक्ष बने नवीन यादव का युवा राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया। राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास व प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में युवा राजद कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने नवीन यादव का माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके लिए उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रदेश नेतृत्व, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी को धारदार बनाएंगे। गरीब, शोषित, दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक व महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के युवाओं को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाने का काम करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन न सिर्फ पूर्णिया लोकसभा बल्कि सीमांचल के सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। गौरतलब है कि युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव एक सच्चे समाजसेवक हैं जो समाजसेवा हेतु हमेशा तत्पर और तैयार रहते हैं। जरुरतमंदों की सेवा को वे अपना कर्तव्य और दायित्व मानते हैं। उनके समाजसेवा संबंधी कार्यों की हर ओर सराहना होती है। इस मौके पर शाहनवाज आलम, सैयद मोहसिन, नील कमल, अभिषेक यादव, अमरदीप यादव, सन्नी यादव, राकेश, विशाल यादव, रवि कुमार, आदित्य बाबू, अभिषेक, तहसीन, मंटू कुमार, आदित्य कुमार सहित दर्जनों युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।