धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो /तनवीर आलम कसबा
अपने ससुर के द्वारा जबरन दुष्कर्म करने के खिलाफ में कसबा थाना में दिया आवेदन
– पति के पिता ने किया दुष्कर्म तो पति ने कहा, फोन पर तीन तलाक, तीन तलाक, मामला पहुंचा थाना
– पीड़ित अश्मीना खातून ने कहा कि मेरे ससुर कई बार हमारे साथ किया दुष्कर्म, मुझे नहीं मिल रहा न्याय
पूर्णिया । जिला के अंतर्गत कस्बा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर पंचायत के दियारी शिकारपुर गांव के असमीना खातून पिता मो.मुशलीम ने कहा है कि 3 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उनकी शादी हुई थी जिसके बाद पति कबीर उद्दीन पिता मो. तैयब ग्राम कदवा के द्वारा लगातार दहेज की मांग किया जा रहा। उसके बाद मेरे पिताजी 3 लाख जमीन बेचकर दिया गया। उसके बाद पति मेरा बाहर कमाने के लिए पंजाब गए। मेरा ससुर मुझे पर हाथ मालिश करवाने के लिए हमेशा बुलाने लगे उसके बाद मेरा एक दिन रात को अचानक रूम में घुस कर दुष्कर्म किया। उसके बाद लगातार दुष्कर्म करते रहा। हमारे द्वारा विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पति को जब बताएं तो पति ने कहा अब तुम्हें तीन तलाक फोन पर दिया और कहा कि आज से तुम मेरी पत्नी नहीं हो और मेरे पास एक बच्चा है जिसको भरण पोषण के लिए आज हम दर-दर का ठोकर खा रहे हैं। ग्रामीणों की मदद से सहयोग नहीं मिलने का कारण आज कस्बा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अगर इंसाफ नहीं मिलेगा तो हम लोग पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर न्याय की मांग करेंगे। इस संबंध में कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है दोषी जो भी है उस पर कार्रवाई की जाएगी।