कसबा संवाददाता
कसबा(पूर्णिया) । सोमवार को पूरे कसबा प्रखंड में चौठ चंद्र यानी चौरचन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
चौठ चांद का पर्व पूरे प्रखंड में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर एक दिन पूर्व ही व्रतधारियो ने गंगा स्नान किया। पर्व के दिन व्रती दिनभर उपवास रहती है तथा संध्या आंगन की निपाई कर छाछ में दही, फल, मिठाई, पकवान आदि लेकर चंद्रमा को अर्द्ध दिया गया। अर्द्ध देते हुए सभी अपनी-अपनी मंगल कामना की। बताया जाता है कि यह पर्व मनुष्य और प्रकृति के बीच प्रेम को भी दर्शाता है।