धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
27 को लोजपा(रामविलास) की पूर्णिया में संकल्प यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष होंगे उपस्थित
– संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर जिला कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
पूर्णिया । जिला कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) पूर्णिया जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक रखा गया।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मनोज पोद्दार शामिल हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष सौरभ झा ने सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष को जानकारी देते हुए कहा कि 27 सितंबर 2023 को प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन पूर्णिया जिला में संकल्प यात्रा के तहत होना सुनिश्चित हुआ है इसलिए आप सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष से आग्रह है 27 सितंबर को 11:00 बजे सुबह कार्यक्रम होना तय हुआ है और आप सभी सुबह 9:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल तक पंचायत अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होना है। वहीं जिला प्रभारी मनोज पोद्दार ने भी सभी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष से आग्रह किया है अभी से आप लोग तैयारी में लग जाए और 27 सितंबर को सुबह 9:00 बजे तक जिला कमेटी से लेकर पंचायत कमेटी तक के पदाधिकारी को उपस्थित होना सुनिश्चित कराने का काम करेंगे।
बैठक में प्रदेश महासचिव सह धमदाहा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी योगेंद्र कुमार उर्फ योगी साह, पूर्व विधायक शंकर सिंह, एससी एसटी के प्रदेश महासचिव प्रवीण पासवान, वरिष्ठ नेता बैजनाथ सिंह, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, युवा प्रदेश महासचिव कन्हैया पासवान, युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत झा, किसान सेल जिला अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश पासवान, छात्र जिला अध्यक्ष सुमित झा, महिला जिला अध्यक्ष कंचन देवी, महिला प्रदेश सचिव माया देवी, मजदूर सेल जिला अध्यक्ष राजकुमार राम, जिला प्रधान महासचिव पवन पासवान, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार, केनगर प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ यादव, बीकोठी प्रखंड अध्यक्ष उमेश पासवान, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, आमोर प्रखंड अध्यक्ष माणिक यादव, जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव, बायसी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बाबुल, बैसा प्रखंड अध्यक्ष शहजाद आलम, जिला महासचिव मुकेश झा, जिला उपाध्यक्ष चंद्र किशोर यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष सत्यम ठाकुर, अमौर विधानसभा अध्यक्ष तनवीर आलम, युवा अध्यक्ष मुरारी सिंह, शिवम सहनी, जिला महासचिव अनिल सिंह, सुशील कुमार, पंकज कुमार, रवि जायसवाल, आनंद राय, विपुल सिंह, साहिल सानू एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।