धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
कसबा में ऐतिहासिक 11 दिवसीय महागणपति महोत्सव की तैयारी जोरों पर
– बंगाल के प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा भव्य प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रुप, हर वर्ग में देखा जा रहा उत्साह
कसबा (पूर्णिया) । कसबा का एतिहासिक एवं पारंपरिक 11 दिवसीय महागणपति महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। जहां बंगाल के प्रसिद्ध मूर्तिकार द्वारा भव्य प्रतिमा को आकर्षक रूप देने में लगा हुआ है वहीं भव्य पंडाल का भी निर्माण पूरा होने को है।
जबकि उक्त महोत्सव पर पारंपरिक श्री गणेश नवरात्र को लेकर व्रतधारी पूजन सामग्री के साथ नए वस्त्र का खरीददारी कर रहा है तो मंच पर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करने को लेकर जोरदार तैयारी भी कलाकारों द्वारा किए जा रहे हैं। महागणपति महोत्सव के सभी पदाधिकारी महोत्सव को विराट रूप देने को लेकर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को सक्रिय होकर निभा रहे हैं। आम लोग भी महागणपति महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं। बताया गया कि गणेश चतुर्थी को सुबह-सुबह शोभा यात्राओं के साथ गणेश प्रतिमाओं को सामूहिक स्थापना स्थल तक ले जाया जाएगा। जहां विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ स्थापना की जाएगी। इसके बाद सुबह और शाम गणेश जी की महाआरती के साथ भोग प्रसादी और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंडाल लगाया जा रहा है जिनमें दिव्यता और भव्यता के साथ कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। कलश एवं शोभायात्रा निकालकर गणपति प्रतिमाओं की विधि विधान से पंडालों में पुरोहितों की देखरेख में स्थापना की जायेगी। कार्यक्रम की युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।