धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
मुख्य सचिव आमिर सुबहनी के स्वस्थ होने की जदयू के प्रदेश महासचिव ने किया कामना
पूर्णिया/कसबा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है।
पटना के पारस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। बिहार के मुख्य सचिव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना जदयू के प्रदेश महासचिव इरफान आलम ने किया है। श्री आलम ने कहा कि बिहार के मुख्य सचिव श्री सुबहानी ने बिहार के प्रशासनिक क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभाई है। राज्य सरकार के नीति के कार्यान्वयन को उन्होंने हमेशा ही बेहतर तरीके से निर्वहन किया है। बिहार को ऐसे कर्मशील अधिकारी की बहुत जरूरत है ताकि उनके नेतृत्व में नीतियों का लगातार बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हमेशा होता रहे। प्रदेश महासचिव इरफान आलम ने कहा कि 1987 बैच के यूपीएससी टॉपर रैंक-हासिल करने वाले एवं बिहार के पहले यूपीएससी टॉपर बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का तबीयत अचानक खराब होना बिहार के लिए चिंता का विषय है। उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्होंने अल्लाह से दुआ किया कि श्री सुबहानी के सेहत में जल्द से जल्द तंदुरुस्ती आ जाये और वे एक बार फिर से अपने बेहतरीन कार्यों के साथ जुड़कर राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। प्रदेश महासचिव इरफान आलम ने कहा कि पूरे राज्य के लोगों की दुआ और कामना बिहार सरकार के मुख्य सचिव के साथ जुड़ी हुई है। निश्चित तौर पर वे जल्द से जल्द स्वस्थ और ठीक हो जायेंगे ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है।