धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
पुण्यतिथि पर याद किये गये वरिष्ठ पत्रकार गंगा चौधरी
– पूर्णिया प्रेस क्लब के अधिकारियों ने स्व चौधरी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
पूर्णिया । स्मृति शेष वरिष्ठ पत्रकार गंगा चौधरी पत्रकारिता जगत के शिल्पकार थे।
उन्हीने आजीवन पत्रकारिता और पत्रकारों के हित मे अपनी सोच और आवाज को बुलंद किया। पत्रकारिता और पत्रकारों के प्रति उनका लगाव आज भी हमारे बीच उनकी उपस्थिति का आभाष हमे करता है। स्वच्छ छवि, निर्भीक पत्रकारिता, पत्रकार साथियों के लिए समर्पण का भाव और उनके सरल स्वभाव के साथ उनकी लेखनी का कायल बौद्धिक विद्वान चिंतक और बड़े बड़े रणनीतिकारों के अलावें शासन सत्ता में रहने वाले हो या विपक्ष में सभी थे। आज वो हमारे बीच नही है उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद कर उनकी उपस्थिति का एहसास कर रहें है। उक्त बातें पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने कही। मौका था स्व गंगा प्रसाद चौधरी के पुण्यतिथि का। उनके द्वितीय पुण्यतिथि पर पूर्णिया प्रेस क्लब कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों के पत्रकार समेत पूर्णिया प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित सभी पत्रकारों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया। पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय गंगा चौधरी पूर्णिया प्रमंडल के पत्रकारों को एक सूत्र में सब दिन से जोड़कर रखते आ रहे थे। पत्रकारों के हर सुख दुख में शामिल होते थे। उनकी जगह आज के दौर के पत्रकार नहीं ले सकता। उनकी कमी आज भी खलती है।पूर्णिया प्रमंडलीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय गंगा चौधरी पत्रकारों के अभिवावक के साथ-साथ दोस्ताना व्यवहार करने वाले एक खुले विचार के पत्रकार थे जिनके द्वारा किए गए कार्य को पूर्णिया और आसपास के जिला के पत्रकार आज भी भूल नहीं पाएंगे। वहीं प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार लाठ ने कहा कि गंगा चौधरी जीवन पर्यंत पत्रकारिता के क्षेत्र में न केवल खुद ईमानदार और आदर्शवादरुपी विचारधारा के प्रबल समर्थक रहे बल्कि अन्य पत्रकारों के बीच भी अपनी इन बेहतर विचारधारा का प्रसार करते रहे। पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व चौधरी का योगदान हमेशा अतुलनीय रहेगा। वे आज के युवा पत्रकारों के लिए सही मायने में प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर पूर्णिया प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रवीण भदौरिया, महासचिव मुकेश श्रीवास्तव, सचिव मोहित पंडित, इरफान कामिल, सफी आलम, शिव नारायण श्रीवास्तव, अखिलेश जायसवाल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।