रिंकू मिर्धा कसबा संवाददाता
कसबा पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोस चुनाव को लेकर किया विचार विमर्श
– 2024 में एक बार फिर से पीएम मोदी को सत्ता तक पहुंचाने का लिया संकल्प
कसबा/पूर्णिया । कसबा स्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय मिर्धा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का आगमन हुआ।
उन्होंने अपना कीमती समय देते हुए बताया की मेरा उद्देश्य बीजेपी के सभी कार्यकर्त्ता चाहे पंचायत से हो या प्रखंड से सभी को एक मन्त्र बताना है कि 2024 के चुनाव में अपना अहम योगदान देकर रिकॉड सीट हासिल कर एक नया इतिहास बना कर फिर दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की बागडोर देना ही हर कार्यकर्त्ताओं का मन्त्र है। वहीं कसबा के सबसे भब्य हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 14 तिनपनिआ में स्थित मंदिर मे हनुमानजी की पूजा कर 2024 के चुनाव मे बीजेपी के ऐतिहासिक जीत का मन्नत मांगते नजर आये। वहीं बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार मिर्धा ने कहा कि आज गर्व की बात है की बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का कसबा में आगमन हुआ है। उनके आने से कसबा विधान सभा के सभी बीजेपी कार्यकर्त्ता जो जमीन से जुडे हैं सभी में नया जोश पैदा हो गया है। सभी ने एक संकल्प लेते हुए 2024 में रिकॉर्ड मत और सीट हासिल कर फिर से प्रधानमंत्री की बागडोर देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आज भारत की पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है हम आज धरती से लेकर अंतरिक्ष तक खुद का लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय निश्चित रुप से भारत का है।