धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना : जिलाधिकारी
– पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक करें वृक्षारोपण : जिलाधिकारी
पूर्णिया । जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा नमामि समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत की गई।
पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के मद्देनजर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के मद्देनजर सभी स्तरों पर सुन्दर वातावरण का निर्माण करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्णिया शहरी क्षेत्र के कचरें का सही निष्पादन समय पर हो एवं किसी भी प्रकार का कोई भी कचरा नदी में न बहाया जाए। इसका अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दी गई।
नदियों में बहने वाले ठोस कचरें की समस्या को हल करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों में आने वाले मैंले पदार्थ ठोस एवं तरल पदार्थों को नदियों में जाने से रोकने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। ताकि जिससे नदियों को प्रदूषणमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर पर्यावरण की सुरक्षा किया जा सके। पर्यावरण को बेहतर करने के लिए घाटों के निर्माण मरम्मती और आधुनिकीकरण के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जैविक विविधता संरक्षण वनीकरण निगरानी हेतु कदम उठाए जाने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पूर्णिया जिले की भू जल की गुणवता को जांचने तथा पेयजल में आर्सेनिक एवं अन्य हानिकारक रसायनिक पदार्थों के मौजूदगी की जांच का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत पूर्णिया पूर्वी तथा पश्चिमी को 117 घाटों जहां एलटी लाइट उपलब्ध नहीं है। वहां इस दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी वाहनों का पीयूसी जांच करने का निर्देश दिया गया तथा पीयूसी नही रहने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को पर्यावरण तथा नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु आम लोगों को जागरूक करने के दिशा में गहन प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाएं। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पौंधा लगाने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी,डीएफओ,सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, महा प्रबंधक उद्योग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।