धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
डेंगू से बचाव संबंधी पहल को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिले अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष
– अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष को मिला सकारात्मक आश्वासन
कसबा (पूर्णिया) । खुद को हमेशा समाजसेवा संबंधी कार्यों में अग्रणी पंक्ति में रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष प्रखर समाजसेवी बमबम साह ने एक बार फिर से आमलोगों के हित में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया है। इधर हाल के दिनों में बढ रहे डेंगू के प्रकोप के बीच बढा है।
डेंगू वायरस को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह से मुलाकात कर डेंगू से बचाव को लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आवश्यक छिड़काव कराने की मांगों के साथ अस्पताल में डेंगू उपचार से संबंधित पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधि उपलब्ध करने की मांगों को रखा है। इसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बमबम साह को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन इलाकों में थोड़ी सी भी डेंगू से संबंधित शिकायत मिल रही है वहा तत्काल आवश्यक छिड़काव किया जा रहा है तथा अस्पताल में डेंगू से संबंधित पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध कराई गई है। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह ने वरीय पदाधिकारी से यथाशीघ्र अधिक मात्रा में छिड़काव सामग्री की मांग किया है ताकि सामान्य रूप से पूरे इलाके में डेंगू वायरस का रोक थाम के लिए छिड़काव किया जा सके। श्री साह ने कहा कि इन दिनों मानसूनी बारिश के कारण जगह जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलजमाव की स्थिति मच्छरों के पनपने का मौका देती है और ये मच्छर डेंगू का कारण बनते हैं। ऐसे में जलजमाव की स्थिति नहीं बने इस दिशा में प्रयास के साथ साथ छिड़काव की भी जरूरत है ताकि डेंगू का प्रसार नहीं हो और लोग इसके प्रभाव से बचे रहे। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह जन समस्या को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं। चाहे रेल हो, बिजली, पानी, सड़क हो, छात्र समस्या या मजदूरों की परेशानी, श्री साह हमेशा आगे बढ़कर आवाज उठाते हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु उन्हें कई सामाजिक संगठन से लेकर स्थानीय प्रशासन स्तर तक का सम्मान भी मिल चुका है। श्री साह का आज पूर्णिया में एक अलग ही पहचान है जो उन्होंने अपने बेहतरीन कार्यों से कमायी हुई है।