धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया
हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर व्यवसायी से लूटा दो लाख रुपये
– बकरी बेचकर लौट रहा था पीड़ित व्यवसायी, पुलिस कर रही जांच
पूर्णिया/ धमदाहा । इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है और ये आपराधिक घटनाएं आमलोगों को सहज जिंदगी जीने में बाधक साबित हो रही है।
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए टेढी खीर साबित हो रही है। कुछ इसी तरह का एक और आपराधिक घटना धमदाहा से सामने आया है। धमदाहा थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर लगभग 2 लाख रूपये छिनतई का मामला सामने आया है। हथियार बंद अपराधीयों ने सोमवार को धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाइवे पर ढोकवा मोड़ के पास बनमनखी से आ रहे व्यवसायी से छिनतई किया। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि रुपौली प्रखंड के दरगाह गांधी पार्क से मोहम्मद पिकअप गाड़ी पर 5 -7 व्यापारी के साथ बनमनखी से बकरी बेचकर अपने गांव दरगाह जा रहा था। इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर दो युवा मुंह में मास्क लगाए हुए चालक के साइड जाकर गाड़ी से सटकर ड्राइवर के बाया हाथ में गोली मार दी। इसके बाद गाड़ी पांच कदम पर रोक कर अपराधियों ने व्यापारियों से लगभग दो लाख रुपया छीन लिया। इसके बाद अपराधी अपने बाइक से भाग निकला। मोहम्मद फिरोज को धमदाहा में मंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर बागेश्वर कुमार के द्वारा जांच कर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर रेफर कर दिया गया। बताया कि गोली लगने के बाद हाथ से बाहर निकल गया है लेकिन गोली का कुछ अंश हाथ के अंदर है। घायल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मरीज किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है।