धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
राज्यस्तरीय टीवीटी अवार्ड में पूर्णिया के 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला सम्मान
– पूर्णिया से इतनी बड़ी मात्रा में सम्मान पाने के बाद शिक्षा जगत में हर्ष व खुशी
पूर्णिया । बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण- प्रशिक्षण का सबसे बड़ा मंच “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स” के द्वारा संचालित राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित टीवीटी अवार्ड 2023 में पूर्णिया का जलवा एक बार फिर से कायम हुआ। इस बार का प्रतिष्ठित अवार्ड पटना के एएन कॉलेज, सत्येंद्र नारायण सिन्हा सभागार में 10 सितंबर रविवार को आयोजित हुआ जिसमें पूर्णिया से 14 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं में राहुल रंजन, सोनल कुमार सिंह, पूजा बोस, चंदन कुमार ठाकुर, शिप्रा पॉल, प्रभा रानी, ज्योति कुमारी, प्रियंका भारती, जुली कुमारी, देव कुमार, असीम चक्रवर्ती, कृष्णा पंडित, सुमन कुमारी, गंगोत्री मंडल शामिल है
जो पूरे पूर्णिया जिला के लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार टीवीटी मंच के द्वारा कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय डॉ. के सी सिन्हा, प्राचार्य एन कॉलेज पटना डा प्रवीण कुमार, संयोजक मैथमेटिकल सोसायटी विजय कुमार, पूर्व निदेशक एससीईआरटी, पटना डॉ. हसन वारिस एवं डॉ. एस मोइन खान, निदेशक सीआईडी बीके चौधरी, गरीबों के मसीहा गुरु एम रहमान, एम सिविल सर्विसेज के निदेशक मुन्ना, एससीईआरटी के व्याख्याता डॉ आभा रानी, कोर इंडिया के डायरेक्टर विनोद कुमार, भारत सरकार के अंतर्गत जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के संयुक्त सचिव डॉ. गोपाल शर्मा, हार्ट फुलनेस संस्था के संतोष श्रीवास्तव व ट्रेनिंग कॉलेज के दर्जनों व्याख्याता व शिक्षा जगत के बड़ी-बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में 38 जिले से आए हुए नवाचारी शिक्षक-शिक्षकों को प्रदान किया गया। पूर्णिया से पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को मूवमेंट वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोकगीत, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित लोक नृत्य, कव्वाली, टीवीटी नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को खास रूप से जोड़े रखा। समारोह के सफल व उत्कृष्ट संचालन के लिए टीवीटी मंच के राज्य मीडिया प्रभारी सह संस्थापक सदस्य डॉ. कुमार मदन मोहन ने संयोजक डॉ. कुमार गौरव, डॉ. राम सज्जन सिंह, राजन कुमार, रजनीश कुमार, अरविंद कुमार एवं डॉ. सुरेश कुमार को बधाई दी एवं सम्मानित शिक्षकों को बिहार का गौरव भी कहा।