धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया/धमदाहा संवाददाता
मेला से आपसी भाईचारा, एकता और सदभावना होती है जीवंत : पूर्व विधायक
– धमदाहा दक्षिण टोला में कृष्णाष्टमी पर भव्य मेला का हुआ आयोजन
पूर्णिया/ धमदाहा । मेला के आयोजन से लोगों मे आपसी भाइचारा और सदभावना को जीवित किया जा सकता है। मेला न केवल आपसी एकता और अखंडता का परिचायक होता है बल्कि लोगों के भीतर एक उत्साह और उमंग के संचार का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। उक्त बातें धमदाहा नगर पंचायत के धमदाहा दक्षिण टोला में आयोजित कृष्णाष्टमी समारोह के उदघाटन के मौके पर धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने कही।
गौरतलब है कि यहां पिछले कई वर्षों से कृष्णाष्टमी का आयोजन जन सहयोग से किया जाता रहा है। उद्घाटन समारोह में धमदाहा विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव के अलावा जिला अध्यक्ष डीएसएस आशुतोष कुमार राजा, विक्टर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, शंकर कुशवाहा, हिटलर यादव, मेला अध्यक्ष रौशन कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटा। मौके पर उपस्थित तमाम वक्ताओं ने श्री कृष्ण के जीवनी की चर्चा करते हुए कहा कि धमदाहा दक्षिण टोला में पिछले कई वर्षों से कृष्ण जन्माष्टमी मेला लगाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मेला से आसपास के गांवों में भक्तिमय एवं उल्लासमय वातावरण का संचार होता है। शांतिपूर्ण मेला के आयोजन के लिए मेला कमेटी द्वारा मेला क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मेला में असामाजिक तत्व के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सादे लिबास में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि मेला समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा तन मन धन से महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में खुद को झोंके हुए हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि इस बार स्थानीय एवं बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण एवं रंगारंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर लुफ्त उठा रहे हैं l बाहर से आये मूर्तिकारों द्वारा भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। इसका रंग प्रतिमा की भव्यता एवं सौम्यता भक्त जनों को मंत्रमुग्ध कर रही है। मौके पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है जिसमें सर्कस, जादूगर, मौत का कुआं सहित विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं जहां बच्चे सहित आसपास के क्षेत्रों के महिला पुरुष सभी अपना भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।