धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया ब्यूरो
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा विधुत प्रशासन एवं उपभोक्ताओं के साथ की गयी बैठक
– बिजली संचालन के साथ स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायत करायी गयी दर्ज
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा विद्युत प्रशासन एवं विद्युत आम उपभोक्ता के साथ पूर्व से उद्घोषित विशेष बैठक का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कार्यालय में जिला अध्यक्ष बमबम साह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शाम के वक्त नगर परिषद क्षेत्र में नियमित बिजली संचालन के साथ स्मार्ट मीटर से संबंधित मामले को लेकर आम शिकायत दर्ज कराई गई।
बैठक में विद्युत प्रशासन से सहायक विद्युत अभियंता सियाराम प्रसाद, कनीय अभियंता अमित शुक्ला, जे एल एम धर्मेंद्र कुमार उपस्थित होकर आम उपभोक्ता की शिकायत दर्ज किए और शिकायत दर्ज करने वाले स्मार्ट मीटर की तहकीकात करने के लिए अतिरिक्त जीनस मीटर लगाने की बात कही गई। वही उपस्थित विद्युत प्रशासन ने बमबम साह सहित आम उपभोक्ताओं को आश्वान देते हुए कहा है कि शाम के वक्त कसबा शहरी क्षेत्र में नियमित बिजली संचालन करने की हर संभव कोशिश किया जा रहा है और पिछले दिनों बमबम साह को दिए गए आश्वासन पर विभाग कार्य भी कर रही है। वही स्मार्ट मीटर को लेकर आम उपभोक्ता के शिकायत पर प्रशासन सभी दृष्टि से खड़ा उतरने के लिए तैयार है। इसलिए जीनस मीटर से जांच कराए जाएंगे और जिनका स्मार्ट मीटर जांच के दौरान खराब निकलेगा उनका पुराना खराब बिलिंग का सुधार कर पैसे वापस कर रिसर्च कर दिया जाएगा। वहीं बमबम साह ने उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि शिकायत करने वाले उपभोक्ता का शिकायत का समाधान के बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया किया जाय तब तक रोका जाना चाहिए। बैठक में मो आरिफ, प्रिंस शर्मा, अखिलेश चौरसिया, बांटी गुप्ता, अभिषेक झा, आमोद राज, सन्तोष यादव, मो हातिम, मो सलीम, सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित होकर अपनी अपनी बातो को विस्तार से चर्चा किए।