धर्मेंद्र कु लाठ/पूर्णिया ब्यूरो
राजद के युवा जिला अध्यक्ष द्वारा 29 अगस्त को नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का होगा आयोजन
– नौ वर्षों से करते आ रहे हैं इस तरह का आयोजन
– करते हैं बाबा के भक्तों की सेवा, मुहैया कराते हैं हर सुविधा
पूर्णिया । राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिला अध्यक्ष नवीन यादव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन की अंतिम सोमवारी पर नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का आयोजन करने हेतु पूरी तरह से तैयार हैं। कसबा प्रखंड के नवीनगर स्थित जोरा गुमटी के पास युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव के द्वारा आगामी 29 अगस्त को बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा हेतु नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आई
इस आयोजन से आसपास का पूरा वातावरण हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहेगा। इस बाबत राजद के युवा जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि बोलबम सेवा शिविर में कांवरियों के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं की जायेगी। कांवरियों को राह में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए शिविर लगाकर सेवा कार्य किया जायेगा। शिविर में जहां कांवरियों को फल, जूस, गर्म पानी एवं दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा वहीं कांवरियों की सुविधा हेतु सभी तरह के सुंदर इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा इस तरह का नि:शुल्क बोलबम सेवा शिविर का आयोजन पिछले नौ साल से किया जा रहा है और बाबा भोलेनाथ के आराधकों की तन मन धन से सेवा की जाती है। नवीन यादव का मानना है कि समाज में लोगों की सेवा करने से बड़ी और कोई सेवा नहीं होती है। लोगों की सेवा से ईश्वर भी खुश होते हैं। उनका हर एक कदम पूरी तरह सेवा भाव को ही समर्पित रहता है। युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव अपना व्यक्तिगत जीवन हो या फिर सेवा कार्य, व्यक्ति विशेष में किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं करते और सभी को समान मानने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को हर परिस्थिति में मदद देने में हमेशा खुद को आगे ही रखा है। वहीं हर वर्ग के लोगों ने युवा राजद के जिला अध्यक्ष के इस तरह के आयोजन कार्य की मुखर तौर पर प्रशंसा करते दिख रहे हैं और श्री यादव को दिल से बधाई भी दे रहे हैं।