अनीश झा पूर्णिया
कालाबाजारी हेतु लायी जा रही लगभग 200 क्विंटल चावल सदर थाना पुलिस ने किया जब्त
– गिरानंद एवं उनका पुत्र संदेह के घेरे में, वर्षों से इस तरह के गोरखधंधे में हैं लिप्त
– सदर थाना पुलिस मामले की सत्यता की बारीकी से कर रही जांच
पूर्णिया । एक तरफ जहां सरकार अपनी जन कल्याणकारी नीतियों के तहत गरीबों को अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति के कारण भूखा नहीं रहना पडे इसके लिए पीडीएस के माध्यम से काफी कम कीमत पर अनाज उपलब्ध करा रही है
तो वहीं दूसरी ओर समाज के कुछ ओछी मानसिकता वाले लोग धडल्ले से इस अनाज की कालाबाजारी कर गरीबों की हकमारी करने में खुद को पीछे नहीं रख रहे हैं। ओछी मानसिकता वाले ये लोग सही मायने में समाज के दुश्मन हैं जिसकी वजह से सरकारी लाभ पूर्णरुप से इसके उचित प्राप्तकर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ इसी तरह की अनाज कालाबाजारी से जुड़ा एक और मामला सदर थाना पुलिस के समक्ष सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कौशकापूर दक्षिण पंचायत से बडी मात्रा में पूर्णिया के गुलाबबाग में कालाबाजारी हेतु लायी जा रही पीडीएस के चावल को ट्रैक्टर सहित अपनी गिरफ्त में लिया है।
जब्त ट्रैक्टर में लगभग 200 क्विंटल कालाबाजारी का चावल लदा हुआ था। पुलिस ने फिलहाल चावल सहित ट्रैक्टर को गुलाबबाग यार्ड स्थित नाका में अपनी निगरानी में रखा है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने कालाबाजारी हेतु लायी जा रही पीडीएस के लगभग 200 क्विंटल चावल को जब्त किया है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि कालाबाजारी का यह चावल अररिया से पूर्णिया के गुलाबबाग में बेचने हेतु लाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी के इस चावल को जब्त कर इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के बारे में पुलिस गहनता से पता लगा रही है ताकि सभी आरोपी के उपर कार्यवाही की जा सके। सूत्रों की मानें तो अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कौशकापूर दक्षिण पंचायत निवासी गिरानंद यादव एवं उनके दो पुत्र विकास और रमन इस तरह के कालाबाजारी से जुड़े धंधे में काफी समय से लिप्त हैं। बताया जाता है कि वैसे तो इनकी कालाबाजारी की सूचना पुलिस को काफी पूर्व से थी किंतु पुख्ता सबूत के अभाव में इसपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। बताया जाता है कि बीते सोमवार को तीनों बाप बेटे ने ही अपने पंचायत एवं आसपास के पंचायत के अंतर्गत आने वाली जन वितरण प्रणाली से मिलने वाली चावल के कालाबाजारी का निर्णय लिया। चावल का ट्रैक्टर रानीगंज से 10 नंबर रोड होते हुए सरना चौक होते हुए गुलाबागुंडा चौक स्थित किसी गोदाम में खाली करना था किंतु इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने इन्हें गोदाम ले जाने से पूर्व बरामद कर लिया। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की सत्यता की बारीकी से जांच में जुटी हुई है।