धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
आजादी के 77 वर्षों बाद भी किसानों की वर्तमान आर्थिक स्थिति है गंभीर चिंता का विषय : प्रदेश प्रवक्ता
– सरकार की योजना धरातल से दूर, चढ जाती है भ्रष्टाचार की भेंट : श्रीकांत मिश्र
पूर्णिया । बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। यहां कि लगभग 87 प्रतिशत आबादी ग्रामीण व पूरी तरह कृषि पर निर्भर है, बावजूद यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। किसी ने सच ही कहा है बिहार के किसान कर्ज में ही जन्म लेते हैं, कर्ज में ही पलते हैं और कर्ज में ही मर जाते हैं।
कहने को तो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं किंतु सच्चाई यह है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हर प्राणी को निवाला देने वाले किसानों के बच्चों को अच्छा भोजन, अच्छी रहन-सहन के लिए तरसना पड़ता है। उपयुक्त क्षमता होने के बावजूद आर्थिक अभाव के कारण अधिकांश किसानों के बच्चे उच्च पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं जो एक गंभीर चिंतन का विषय है। उक्त बातें बिहार प्रदेश किसान प्रकोष्ठ रामविलास पासवान लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीकांत मिश्र ने शहर के श्याम रथ कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा।उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर चिंतन का विषय है कि बिहार में उपयुक्त जलवायु, अपने खेती के प्रति समर्पित किसान होने के बावजूद सिर्फ उचित संसाधन और सही दिशा निर्देश के अभाव में राज्य के किसान आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गौर करने वाली बात है जिस राज्य की अधिकांश आबादी पूरी तरह कृषि पर निर्भर हो वह राज्य कृषि के क्षेत्र में 27वें पायदान पर हो। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि राज्य की किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए राज्य सरकार कार्य नहीं कर रही है, राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र में उत्थान के लिए नित्य नई नई योजनाएं ला रही है किंतु यह योजनाएं धरातल पर लागू होने से पूर्व या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है या फिर कागजों में ही सिमट कर रह जाती है। उन्होंने अपने प्रेस वार्ता के माध्यम से राज सरकार की ध्यान किसानों के प्रति आकृष्ट करना चाहा कि अगर सरकार दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, गन्ना उद्योग, अषौधी युक्त पेड़ पौधे लगवाने की दिशा में सही कार्य करें तो निश्चित तौर पर राज्य की किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाई जा सकती है। प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज मिश्र ने बताया कि शराबबंदी के दिशा में सरकार का सराहनीय कदम रहा है किंतु इस दिशा में कार्य करने से पूर्व उन्हें नीरा उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करनी चाहिए इससे किसानों की आय में इजाफा होती। इस दौरान पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मनोहर सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे। प्रेस वार्ता से पूर्व पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तर के नेता को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।