धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
बीकोठी प्रखंड, अंचल, मनरेगा कार्यालय और पीएचसी का डीडीसी ने किया निरीक्षण
– निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने लोगों से किया पूछताछ, कर्मियों को दिये कई निर्देश
पूर्णिया/ बड़हरा कोठी । प्रखंड, अंचल, मनरेगा कार्यालय एवं पीएचसी बीकोठी का निरीक्षण पूर्णिया उपविकास आयुक्त साहिला द्वारा किया गया। बड़हरा पहुंचते ही डीडीसी द्वारा सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय एवं पंजियों का निरीक्षण किया गया।
ततपश्चात डीडीसी द्वारा कम्प्यूटर कक्ष, आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करते हुए आरटीपीएस काउंटर पर खड़े आवेदकों से पूछताछ किया गया जहां आवेदकों ने बताया कि वे लोग जाति, आवास एवं आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने पहुंचे है। आरटीपीएस काउंटर निरीक्षण के बाद डीडीसी साहिला द्वारा मनरेगा कार्यालय परिसर में मौजूद लेबर के मेठों से मुलाकात कर मनरेगा योजना के तहत संचालित योजना एवं भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। लेबर मेठों ने डीडीसी को जानकारी दिया कि नियमित भुगतान मिल रहा है तथा अभी हमलोग प्लांटेशन में लगे है। ततपश्चात डीडीसी द्वारा मनरेगा कार्यालय के पंजियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी द्वारा मनरेगा कार्यालय के सामने स्थित जल जीवन हरियाली पार्क का भ्रमण करते हुए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी से पार्क में उपलब्ध पौधों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पार्क के रखरखाव के संबंध में जानकारी लिया गया। मनरेगा कार्यालय निरीक्षण के बाद डीडीसी का काफिला पीएचसी बीकोठी पहुंचा जहां डीडीसी द्वारा पैथोलॉजी, कोल्ड चैन रूम, प्रसव वार्ड एवं पीएचसी कार्यालय के पंजियों का अवलोकन करते हुए पदस्थापित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के संबंध में जानकरी प्राप्त करते हुए अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं दवाओं के संबंध में जानकारी लिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाश पति मिश्र, अंचलाधिकारी स्नहेलता देवी, मरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सहित सभी कार्यलय कर्मी उपस्थित रहे।