धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
निर्वाचन सूची व कार्य से संबंधित विसंगतियों का करें ससमय निष्पादन : डीएम
पूर्णिया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ निर्वाचन कार्य एवं निर्वाचक सूची से संबंधित विसंगतियों को ससमय निष्पादन के मद्देनजर समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचक सूची से संबंधित विसंगतियों के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को पहले से ही चुनाव से संबंधित छोटी से छोटी त्रुटि एवं प्राप्त आपत्तियों के निराकरण करने में लग जाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि 100 प्लस मतदाताओं का पहचान करें। जो मृत मतदाता हैं,उनके विलोपन संबंधित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। निश्चित रूप से उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें ताकि वोटर टर्नआउट में वृद्धि हो सके।
एन जी आर एस पोर्टल पर डाले गए सभी प्रकार के शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन करें। निर्वाचनक सूची से संबंधित विसंगतियां जो प्राप्त हो रही है उसका त्वरित निष्पादन करें। मतदाता सूची में क्रम संख्या एवं गृह संख्या संबंधित त्रुटि का निपटारा गुणवत्ता पूर्ण करें। उक्त सभी कार्य 17 अक्टूबर 2023 के पूर्व करने का निर्देश दिया गया। लिंगानुपात एवं ईपी रेसियों को बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।