धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
विश्व हिंदू परिषद के जिला मीडिया प्रभारी बने मृत्युंजय तो नगर मीडिया प्रभारी के रुप में अमृतेश का मनोनयन
– जिला अध्यक्ष ने मीडिया प्रभारी व नगर मीडिया प्रभारी को दिया बधाई
पूर्णिया । विश्व हिन्दू परिषद्, उत्तर बिहार प्रांत कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक पिछले 30 जुलाई को मोहनदास करमचंद्र गांधी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रुप में प्रसिद्धि दिलाने वाले बिहार की ऐतिहासिक धरती पश्चिम चंपारण जिले के मोतिहारी में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांतीय स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में महान हिंदुत्व विचारधारा के प्रचार प्रसार के साथ गरीबों के कल्याण हेतु वृहत स्तर पर सेवा कार्य चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संगठन के प्रति हमेशा से आस्थावान और कर्तव्यनिष्ठ रहे मृत्युंजय महान को विश्व हिंदू परिषद के पूर्णिया के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख (मीडिया प्रभारी) का दायित्व प्रदान किया गया। इस दायित्व के लिए श्री महान ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्हें जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है, वे अपने दायित्वों का तन मन धन से निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह संगठन लगातार न केवल अपने सेवा भाव के संकल्प को साकार कर रहा है बल्कि हिंदुत्व के सिद्धांतों का प्रसार भी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विहिप पूर्णिया के सदस्यों की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अमृतेश चौधरी उर्फ मनीष को नगर प्रचार प्रसार प्रमुख ( नगर मीडिया प्रभारी) का दायित्व सौंपा गया। जिला अध्यक्ष श्री पोद्दार ने कहा कि संगठन के प्रति श्री चौधरी की बेहतरीन कार्यप्रणाली को देखकर ही उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि श्री चौधरी अपने बेहतरीन कार्यों से संगठन को और भी अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं नगर मीडिया प्रभारी के रुप में मनोनयन के बाद श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें जो संगठन सदस्यों की ओर से दायित्व सौंपा गया है, वे बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और संगठन की मजबूती की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार ने कहा कि विहिप बजरंगदल से संबंधित जिला स्तरीय प्रेस विज्ञप्ति अब मृत्युंजय महान एवं नगर स्तरीय प्रेस विज्ञप्ति अमृतेश चौधरी उर्फ मनीष के द्वारा जारी की जायेगी। इन दोनों के प्रेस विज्ञप्ति विहिप पूर्णिया का अधिकृत विज्ञप्ति होगा। नवमनोनीत मीडिया प्रभारी व नगर मीडिया प्रभारी को विहिप जिला कार्याध्यक्ष मनीष कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, जिला मंत्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह एवं नगर अध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने बधाई व शुभकामना दिया है।