धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
हिंदू समाज की सुरक्षा व उनके जीवन मूल्यों का प्रचार कर रही विश्व हिंदू परिषद : पवन पोद्दार
– मानव सेवा को संकल्पित है संगठन, हिंदुओं को कर रही एकजुट : मनीष भारती
पूर्णिया । विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज की सुरक्षा, जीवन मूल्यों का प्रचार और हिंदू समाज के संगठन के लिए कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था है। हमारी सनातनी परंपरा दुनिया में सबसे प्राचीन व समृद्ध है।
विहिप महान सनातनी परंपरा का पूरी दुनिया में प्रचार प्रसार करने का हमेशा से ही कार्य करती आ रही है। यह संगठन समाज के गरीब, कमजोर वर्ग के लिए, पूज्य धर्माचार्यों के मार्गदर्शन में और हिंदू समाज के सहयोग से आज शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्रों में पूर्णिया जिला में कई तरह के सेवाकार्य चला रही है। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार ने एक प्रेस बयान जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म समाज की मूलभूत समता, समरसता तथा एकात्मता प्रकट करती है। अनेक शताब्दियों के विदेशी आक्रमण, कालखंड में निर्मित हुईं अस्पृश्यता और छुआछूत जैसी भयानक सामाजिक कुरीति के निर्मुलन के प्रयास में हमेशा हिंदू समाज में एकजुटता दिखी है। आज संपूर्ण विश्व के अनेक देशों में हिंदू जीवन मूल्यों की सुरक्षा और प्रचार का कार्य कर रही है। वहीं विहिप जिला कार्याध्यक्ष मनीष कुमार भारती ने कहा कि पूर्णिया में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के सहयोग से इस संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यों की संख्या में लगातार विस्तार होता गया और वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद सदस्यों की एक विशाल श्रृंखला बन गयी है। यह संगठन लगातार न केवल अपने सेवा भाव के संकल्प को साकार कर रहा है बल्कि हिंदुत्व के सिद्धांतों का प्रसार भी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज स्वार्थी राजनीति से प्रेरित कुछ लोगों के बारे में ये यह कहा जा सकता है कि अलगाववादी प्रेरणा से प्रेरित होकर मुस्लिम समाज को हिंदू समाज तथा रामजन्मभूमि के मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं, जो कि हमारी महान समरसता के लिए खतरा है। अध्यक्ष एवं कार्याध्यक्ष ने संयुक्त रुप से कहा कि हम सभी देशवासियों को ऐसे कटुप्रेमी और विच्छेदी लोगों से पूरी तरह बचने की जरूरत है।