धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
बाल श्रम को लेकर सरकार सख्त, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : डा चक्रपाणी
– बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने पूर्णिया में किया बैठक
पूर्णिया बाल श्रम पर अंकुश लगाने को लेकर पूर्णिया में बिहार राज्य बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने जिले के बाल श्रम विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की।
सर्किट हाउस में बुलाई गई इस बैठक में डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बाल श्रम पर पाबंदी लगाने को लेकर बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों को बाल श्रम के लिए मजबूर करने वाले अभिभावक हों या फिर बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले लोग सरकार ऐसे लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई के मूड में है।सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में जिले भर के बाल श्रम के अधिकारियों के अलावा सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, लेबर सुपरिडेंट के साथ ही प्रखंड से आए श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों को बाल श्रम पर पाबंदी लगाने को की दिशा में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है।
इस बाबत उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है। बच्चे के माता-पिता अगर किसी बच्चे की बचपन की आजादी छीनने की कोशिश करेंगे। तो उसके लिए कड़े दंड के प्रावधान हैं। किसी भी कीमत पर ऐसे अभिभावकों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही होटल, दुकान, शारीरिक श्रम से जुड़े कार्य बच्चों से कराने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कई अधिकारियों की उपस्थिति रही।