धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
मक्का व्यवसायी एवं ड्राइवर का आधा सिर मुंडवाकर एवं चेहरे पर कालिख पोतकर किया गया बेइज्जत
– एसपी के निर्देश पर मरंगा थाना अध्यक्ष की खुली नींद, धारा 387 लगाया
पूर्णिया । शहर के मरंगा थानाक्षेत्र के कुछ दबंग लोगों द्वारा एक प्रतिष्ठित मक्का व्यवसायी एवं ड्राइवर का आधा सिर मुंडवाकर एवं चेहरे पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। मामले में मरंगा थानाध्यक्ष ने एसपी के कहने पर गैर जमानती धारा 387 लगाया है। इससे मरंगा थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली खुद ब खुद समझी जा सकती है। जानकारी के अनुसार शहर के मरंगा थानाक्षेत्र में दीपक पंडित सहित चार दबंगों ने एक प्रतिष्ठित मक्का व्यवसायी त्रिभुवन साह और उसके ड्राइवर का आधा सिर मुंडवाकर एवं चेहरे में कालिख पोतकर उसका वीडियो बनाकर पूरे समाज मे वायरल कर दिया जिससे इस मक्का व्यवसायी की बेटी की मंगनी टूट गई।
इन दबंगों ने इस परिवार को कहीं का नहीं छोड़ा। आज इस मक्का व्यवसायी के पूरे परिवार को इन दबंगों ने समाज में कहीं भी उठने-बैठने लायक नहीं छोड़ा लेकिन मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दीपक पंडित सहित चारों दबंगों पर जमानती धारा लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ताकि कुछ दिनों बाद ये चारों दबंग बाहर निकले और फर इसी तरह की कोई दूसरी घटना को अंजाम दे। बताते चलें कि जब पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद को जब इस घटना की पूरी जानकारी मिली तो उन्होंने घटना की गम्भीरता को देखते हुए अविलंब मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को गैर जमानती धारा 387 लगाने का आदेश दिए।मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आखिर किन परिस्थितियों में दीपक पंडित सहित चारों दबंगों पर जमानती धारा लगाया यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। बताते चलें कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का कोई अधिकार नहीं है।