धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
सदगुरू आचार्य धर्मस्वरुप साहब मेमोरियल अस्पताल का हुआ भव्य शुभारंभ
– मरीजों को सस्ता व किफायती इलाज मुहैया करायेगा अस्पताल
पूर्णिया । पूर्णिया सहित पूरे कोसी सीमांचल का चिकित्सा हब कहे जाने वाले लाइन बाजार में मरीजों की किफायती चिकित्सा से जुड़ी एक और पहल मंगलवार को तब हुई जब मानवता, समरसता और सदगुणोप्तरुपी प्रख्यात संत सदगुरू आचार्य धर्मस्वरुप साहब की स्मृति में उनके ही नाम से सदगुरू आचार्य धर्मस्वरुप साहब
मेमोरियल नामक एक निजी अस्पताल का भव्य उदघाटन हुआ। अस्पताल में कोसी सीमांचल क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए काफी कम कीमत पर बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था की गयी है। अस्पताल तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं और यंत्रों से लैस है। मंगलवार को अस्पताल का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास व अन्य अतिथियों के हाथों हुआ। इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि गरीबों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। यह अस्पताल सेवा व समर्पण को ही समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब इलाज काफी महंगा हो गया है, ऐसे में इस अस्पताल प्रशासन ने जो काफी कम कीमत पर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है, वह काफी सराहनीय है। वहीं इस मौके राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा सकते हैं। इस अस्पताल में गरीबों को इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल सही मायने में अद्भुत पहल है। वहीं इस मौके अस्पताल के व्यवस्थापक सुनील कुमार यादव और मनोहर कुमार मनमोहन ने संयुक्त रुप से कहा कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी रोगों के डॉक्टरी जांच की व्यवस्था की गई है। मरीजों को इलाज के लिए कहीं इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अस्पताल में कई नामी गिरामी फिजीशियन की व्यवस्था की गई है, जिसके देखरेख में मरीजों का काफी कम कीमत पर बेहतर से बेहतर इलाज होगा।