औरंगाबाद संवाददाता
औरंगाबाद कायदे-कानून को ताक पर रखकर एक ही व्यक्ति को मिले बिहार-झारखंड से तीन-तीन हथियार के लाइसेंस
मामले का खुलासा करनेवाले ने मीडिया के समक्ष लगाई प्राण रक्षा की गुहार
औरंगाबाद कायदे कानून को ताक पर रखकर औरंगाबाद के एक व्यक्ति को बिहार-झारखंड से कुल मिलाकर तीन-तीन हथियार लाइसेंस दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मामले का खुलासा हथियार लाइसेंसी का पट्टीदार से झगड़े के बाद हुआ है।
मामला औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के बीबीपुर गांव का है। मामला उजागर करते हुएं बीबीपुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि 2021 के पंचायत चुनाव में हमारे पट्टीदार की पत्नी बबिता देवी जिला पार्षद पद की उम्मीदवार थी। वह जब चुनाव हार गई तो उनके परिजनों ने हम पर आरोप लगाया कि तुम्हारे परिवार से वोट नही मिला, इसी कारण चुनाव हार गये। इसके बाद 19 जुलाई 2022 को इसी चुनावी रंजिश में जिला पार्षद पद की कैंडिडेट रही बबिता देवी के परिजन अनुज सिंह ने अपने भाईयों के साथ उनके पूरे परिवार पर लाइसेंसी हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया।
हमले में मेरी पत्नी के चेहरे पर गोली लगी जो इलाज के बावजूद आज भी अंदर फंसी हुई है और उनका मुंह भी पूरी तरह नही खुलता है। घटना के बाद उन्होने मामले की प्राथमिकी रफीगंज थाना में दर्ज कराई थी। मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी भी हुई। फिलहाल वें जमानत पर छूटकर जेल से बाहर है। हमलावरों की गतिविधियां आज भी संदिग्ध है और वें फिर से मेरे परिवार पर हमला बोल सकते है। कहा कि हमलावर अनुज सिंह के पास तीन-तीन हथियार लाइसेंस है। एक नाली बंदुक(389/2005) और एनपी बोर रायफल सं.-एबी 05-7889 औरंगाबाद से निर्गत है जबकि एक और एनपी बोर राइफल का लाइसेंस झारखंड के पलामू से निर्गत है। कायदे से किसी व्यक्ति को एक ही स्थान से दो-तीन हथियार के लिए लाइसेंस दिए जा सकते है। दूसरे स्थान से उसे लाइसेंस नही मिल सकता है। इसी वजह से उन्होने औरंगाबाद के जिलाधिकारी और पलामू के उपायुक्त को हथियारों का लाइसेंस रद्द करने के लिए आवेदन दिया है, जो उनके कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है। कहा कि अनुज सिंह का पूरा परिवार आपराधिक प्रवृति का है। पूरे परिवार को कुल मिलाकर सात हथियारों के लाइसेंस निर्गत है। इसी कारण उनके परिवार को डर सता रहा है और इनके हथियारों का लाइसेंस रद्द नही किया गया तो उनके परिवार पर फिर से जानलेवा हमला किया जा सकता है।