धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
कृषि वैज्ञानिक परीक्षा के स्टेट टाॅपर से मिल कुशवाहा कल्याण परिषद ने दिया बधाई
पूर्णिया । कुशवाहा कल्याण परिषद शाखा पूर्णिया के तत्वावधान में पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड के निवासी शिवानंद मेहता और माता माला देवी के घर पहुंच कर जूली कुमारी जो कृषि वैज्ञानिक इंट्रेंस परीक्षा में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है को बधाई दिया। सदस्यों ने कहा कि यह पूर्णिया ही नही बिहार व देश के समाज एवं बिहार की बेटी तथा युवाओ के लिए ऐतिहासिक खुशी का क्षण व प्रेरणास्रोत है। इस कार्यक्रम का आयोजन कुशवाहा कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी सह पूर्णिया जिला जदयू के प्रवक्ता सह समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार मेहता और संगठन सचिव सुमन कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता सह मीडिया प्रभारी कुशवाहा कल्याण परिषद शाखा पूर्णिया के प्रदीप कुमार मेहता ने कृषि वैज्ञानिक जुली कुमारी को भगवान बुद्ध का प्रतिक चिह्न और फूल माला फलदार आम का पेड देकर उन्हे सम्मानित और स्वागत किया। इस अवसर पर कुशवाहा कल्याण परिषद के मुख्य संरक्षक युगल किशोर महतो, पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक बिपीन बिहारी दास, संस्थापक सह संरक्षक श्याम बाबू कुशवाहा, उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता, संयुक्त सचिव राम नारायण मेहता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, संगठन सचिव सुमन कुमार मेहता, प्रेम कुमार कुशवाहा, शिक्षक आशीष आनंद मेहता, कृषि सलाहकार घनश्याम कुमार मेहता ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी प्रबुद्धजनों ने बारी-बारी से अंगवस्त्र व डायरी कलम देकर एवं उसे मिठाई खिला कर स्वागत किए और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। इस अवसर पर श्रीनगर भूतपूर्व मुखिया विद्यानंद मेहता, सदानंद मेहता, शिवानंद मेहता, अजय मेहता, बिनदेशवरी मेहता, पूर्व मुखिया राजीव कुमार मेहता उर्फ बोआ मेहता, पिंटर मेहता, डा प्रमोद कुमार मेहता की उपस्थिति में वैज्ञानिक जुली कुमारी ने अपने आवास के पीछे आम के पेड को सबके सामने लगाए।