धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
प्रोफेसर डाक्टर घनश्याम यादव के सुपुत्र ने किया नेट क्वालीफाई
पूर्णिया/धमदाहा । पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम यादव के सुपुत्र अमृतराज ने वर्ष 2023 में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट की परीक्षा में हिंदी में सफलता प्राप्त कर गौरव अपने माता-पिता एवं परिवार के साथ साथ प्रखंड का नाम रोशन किया है। अमृतराज ने बताया कि प्रथम प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि मैं मुख्य रूप से बीपीएससी का प्रवेश पत्र आयोजन के कारण अनमने से ही परीक्षा में शामिल हुआ था लेकिन परिणाम उत्साहवर्धक रहा। अमृतराज ने पटना विश्वविद्यालय से वर्ष 2022 में हिंदी विषय में एमए की डिग्री प्राप्त कर तथा पीएचडी नेट की परीक्षा में वर्ष 2023 में सफलता प्राप्त की है। अमृतराज की इस सफलता पर माता मीना देवी पिता डॉक्टर घनश्याम यादव चाचा डॉक्टर वकील प्रसाद यादव, चाचा प्रधानाध्यापक राकेश रोशन, पूनम कुमारी, बहन प्रीतिश्री, प्रियाश्री सुनील कुमार, अनिता राज, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी शोभा कांत यादव उर्दू विभाग के अध्यक्ष पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के डॉक्टर सादिक हुसैन वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ जवाहरलाल राय प्रोफेसर महेंद्र साह ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। पिता प्रोफेसर डाक्टर घनश्याम यादव ने बताया कि बचपन से ही अमृतराज मेधावी था। आठवीं क्लास तक गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद नवमी क्लास में जिला स्कूल पढ भेज दिया था। कई बार स्कॉलरशिप छात्रवृति एवं मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर डिग्री तक प्रथम श्रेणी से ही सफलता प्राप्त किया है आज नेट परीक्षा पास कर परिवार एवं परिजनों में गौरवान्वित हो रहा है।