धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
कंजेक्टिवाइटिस होने पर परेशान होने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की है आवश्यकता
पूर्णिया । कंजेक्टिवाइटिस यानी आंखों में रेडनेस, आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैसे तो यह हर उम्र के लोगों को परेशान कर रहा है। लेकिन छोटे छोटे उम्र के मासूमों को आसानी से शिकार बना रहा है।
दरअसल आई फ्लू से संबंधित शिकायत को लेकर प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के ओपीडी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिले के रूपौली और बायसी में बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट करते हुए विशेष रूप से एहतियात बरतने के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश दिया है। जिसके बाद प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर भेजा गया है। जहां लोगों की जांच के साथ ही समुचित इलाज की कवायद तेज कर दी गई है। जिसे के सभी सरकारी अस्पतालों में बीमारी से संबंधित दवा का पुख़्ता इंतजाम कर दिया गया है।
एक से दूसरे में फैलने वाला आई फ्लू संक्रमित बीमारी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि
जिले में आंखों का लाल होना, कीचड़ का आना, जलन या खुजली होने की शिकायत मिल रही है। आई फ्लू के दौरान किसी के करीब जाने से बचना चाहिए। क्योंकि यह एक तरह से संक्रमित बीमारी है। जो एक से दूसरे में फैलता है। यदि आपकों भी आंख आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन बाद यह ठीक हो जाता है। इसके लिए आपकों कुछ अंतराल पर आंखों को ठंडे और ताजे पानी से धोते रहना चाहिए। इस तरह की शिकायत आने के बाद घर से बाहर नही जाएं। ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाएं लेकिन आंखों पर काला चश्मा पहनना नहीं भूलें। चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद ही दवा का सेवन करना उचित होगा। साथ ही उनके द्वारा बताए गए आई ड्रॉप को ही आंखों में डालना सबसे अच्छा है।
जिले में अभी तक 575 मरीजों की हुई पहचान: एपिडेमियोलॉजिस्ट
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के महामारी रोग विशेषज्ञ (एपिडेमियोलॉजिस्ट) नीरज कुमार निराला ने बताया कि जिले में फ़िलहाल 575 मरीज़ मिलने की सूचना है। जिनको सभी तरह की दवा उपलब्ध करा दी गई है। आई फ्लू के मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। रोगी से हाथ मिलाने, उसके उपयोग की चीजों को अलग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा महज भ्रम है। क्योंकि यह बीमारी सिर्फ संपर्क में आने से ही फैलती है। तीन दिनों में आराम नहीं होने की स्थिति में किसी नेत्र विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराने की अपील की जा रही है। इसके इलाज की सुविधा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित एचडब्ल्यूसी में उपलब्ध हैं।
बीमारी की शिकायत मिलने पर एक सप्ताह तक अलग रहने के लिए की गई अपील:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी स्कूल के बच्चों के आंख लाल होने की शिकायत मिलती है तो बच्चे के अभिभावक और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षक तत्काल किसी चिकित्सक से परामर्श लेंगे। इसके बाद दवा या आई ड्रॉप उपलब्ध कराते हुए घर पर ही कम से कम एक सप्ताह तक इलाजरत रहेंगे। इस दौरान बच्चे को स्कूली शिक्षा से अलग रहने के लिए सलाह दी जानी चाहिए। ताकि उसका संक्रमण दूसरे बच्चें या अन्य लोगों में नहीं फैले।