धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
मृतक के परिजनों से मिल सांसद ने किया आश्वस्त
– हर हाल में हत्यारे की होगी गिरफ्तारी
पूर्णिया । सांसद संतोष कुशवाहा रविवार को केनगर प्रखण्ड के झुनिकला पंचायत के रहिका टोला स्थित राजकुमार मेहता उर्फ राजीव के घर पहुंचे जिनकी हत्या 24 जुलाई की देर शाम उस समय चाकू गोदकर कर दी गई थी। जब वे झुंनी इस्तम्बरार पंचायत के नजीर चौक स्थित अपने दवा दुकान से वापस पूर्णिया स्थित आवास लौट रहे थे।
सांसद श्री कुशवाहा ने मृतक के पिता, भाई, पत्नी और बेटा-बेटी से बातचीत कर घटनाक्रम को जाना और सांत्वना दिया। सांसद श्री कुशवाहा उस समय भावुक हो गए जब मृतक की बेटी गुड़िया ने सांसद से कहा कि ‘ मुझे न्याय दिला दीजिए। हत्यारे को ऐसी सजा दिलाइए ताकि दोबारा कोई इस तरह के अपराध के लिए सोच भी नही सके’। सांसद ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि ‘तुम्हे न्याय मिलेगा, हत्यारे की हर हाल में गिरफ्तारी होगी और हम जिला प्रशासन से आग्रह भी करेंगे कि दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाय’। वहीं सांसद ने बिलखती विधवा से धैर्य रखने और अपने बच्चों का ध्यान रखने का आग्रह किया। इस मौके पर हजारों की एकत्रित भीड़ ने सांसद से स्थानीय पुलिस की अब तक नाकामी पर रोष जताया। सांसद ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर लोगों की भावना से अवगत कराया और कहा कि हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुसंधान तेजी से चल रहा है जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन हो जाएगा। इस मौके पर जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, प्रदेश सचिव प्रवेज शाहीन, संजय राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष कुंदन यादव, राजेश गोश्वामी, मुखिया प्रतिनिधि चनका राजीव मेहता, सिंहेश्वर मेहता, रंजीत जयसवाल, अनील यादव, अखिलेश यादव, बिपिन सम्राट, पवन यादव, बिसुनदेव यादव, गोवर्धन शर्मा, चंदन यादव, नीरज यादव, अविनाश कुशवाहा, मिथिलेश कुशवाहा, प्रदीप मेहता, चंदन मजूमदार सहित महती संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।