धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
पूर्णिया पुलिस ने सैकड़ों गुमशुदा मोबाइल खोज उचित हाथों में कराया सुपुर्द
– ऑपरेशन मुस्कान के तहत वृहत स्तर पर चलाया गया खोजी अभियान
पूर्णिया । पूर्णिया पुलिस ने अपनी जनसेवा कार्यक्रम को आगे बढाते हुए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान चलाया है। पूरे जिले की पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं और सभी लोगों को उनका फोन सौंप दिया गया। एसपी पूर्णिया के द्वारा रविवार को समूचे जिले के अलग अलग थानों से वृहत स्तर पर मोबाइल फोन खोजकर लोगों को उपलब्ध कराया। मोबाइल फोन यूजर्स को ज्यों ही उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए, मायूस चेहरों पर खुशियां लौट आई।
हाथों में फोन लिए मोबाइल यूजर्स ने कहा कि जिस तरीके से उनके खोए हुए फोन लौटाए गए है फोन की चोरी और छिनतई करने वाले ऐसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से डरेंगे। मोबाइल फोन मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका खोया हुआ फोन अब उनके हाथ में है। लोगों ने कहा कि कुछ महीने पहले फोन बाजार जाने के क्रम में खो दिया था। उन्हें यकीन नहीं था कि उन्हें वापस उनका फोन मिलेगा। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार,पूर्णिया प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार सहित कई पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में बरामद मोबाइल अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को सौंपी गयी।
वहीं इस मौके सदरडीएसपी पुष्कर कुमार,ने कहा कि पुलिस की इस व्यवस्था के तहत अब फोन के लिए लोगों को अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। उनके फोन की चोरी करने वाले चोर भी अब फोन चुराने से घबराएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है। जनता की परेशानी को देखते हुए एसपी के निर्देश पर ऑपरशन मुस्कान के तहत गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उचित लोगों का पता लगाकर उन्हें सौंपा गया। प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि पूर्णिया पुलिस का यह ऑपरेशन अभी लगातार जारी ही रहेगा। सभी लोगों ने पूर्णिया पुलिस सहित सभी पुलिस को धन्यवाद दिया।