धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया/ब्यूरो
भाजपा नेता राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात
– मन की बात में बताये गये तथ्य के अनुसरण का लिया गया निर्णय
पूर्णिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा नेता राजेश यादव द्वारा अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ जलालगढ़ मंडल के सोठा शक्तिकेंद्र के बूथ संख्या 129 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र काली मंदिर के प्रांगण में सुना गया।
मन की बात के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसी संगठन एवं सामाजिक सहयोग से जटिल से जटिल कार्य को भी किया जा सकता है अभी मानसून का समय है जल संरक्षण बहुत बड़ा कार्य है। एमपी में जल संरक्षण के लिए वहां के समाज आपसी सहयोग से अट्ठारह कुंवें खुदवा कर जल संरक्षण पर जमीन के नीचे के जलस्तर को सही रखने में सहयोग करने का प्रयास किए। साथ ही पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु 1 दिन में 30,000 पेड़ लगाने का रिकॉर्ड यूपी के लोग राज्य सरकार से सहयोग प्राप्त कर बनाएं। ऐसी जागरूकता समाज के लिए बहुत ही लाभदायक है। पीएम ने कहा कि सावन का माह धार्मिक माह के रूप में जाना जाता है। मन की बात सुनने के बाद भाजपा नेता राजेश यादव ने कहा कि पीएम के बताये विभिन्न तरीके पर वे लोग अमल करेंगे और उसे अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। मन की बात सुनने वालों में पूर्व सरपंच कपिलेशर महतो, पंचायत अध्यक्ष गोपाल महतो, प्रदीप कुमार विश्वास, अमित कुमार विश्वास, देव नारायण महतो, किशोर कुमार महतो, जुगैश कुमार विश्वास, श्रवण कुमार राय, बलराम बैसरा, तेज नारायण विश्वास, राजकुमार ऋषि, कृष्ण कुमार साह, रविकांत कुमार महतो, मिथलेश कुमार राय, जितेदर कुमार यादव, दिलीप कुमार, राजू शर्मा, अशोक राय, जितेन्द्र ठाकुर, गुड़डू ऋषि, शशिकांत महतो, संजय किस्कू, गणेश ठाकुर, शिवकुमार महतो, विधानंद पाण्डेय, नेगडू ऋषि, रामदेव राय, कपिलदेव महतो बिरेंद्र महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।