धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया/ब्यूरो
पूर्णिया प्रेस क्लब द्वारा मनाया गया संरक्षक दीपक कुमार दीपू का जन्मोत्सव
पूर्णिया । अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, बुलंद हौसला, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के बल पर विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच रखने वाले सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर एक अलग पहचान बनाने वाले वकालत की डिग्री हासिल करने के बावजूद पत्रकारिता को अपना कैरियर अपनाने वाले पूर्णिया प्रेस क्लब के संरक्षक सह सोनभद्र एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक दीपक कुमार दीपू के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने बीते गुरुवार को शहर के बाड़ीहाट स्थित उनके निवास पर एवं अंबेडकर मार्केट स्थित सीमांचल उदय और पूर्णिया प्रेस क्लब के कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक जन्म उत्सव मनाया।
प्रधान संपादक दीपक कुमार दीपू के जन्म उत्सव के उपलक्ष में पत्रकारों का एक बड़ा समूह श्री दीपू के निज आवास पर पहुंचकर श्री दीपू एवं उनके पुत्र धैर्य के साथ मिलकर केक काटा और श्री दीपू को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हुए न सिर्फ उनकी लंबी आयु की कामना की बल्कि पत्रकारिता के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी एक मुकाम हासिल करने की शुभकामना देते हुए एक दूसरे को केक और मिठाई खिलाते हुए खुशियों का इजहार किया। वही शहर के अंबेडकर मार्केट स्थित सीमांचल उदय के कार्यालय परिसर में पूर्णिया प्रेस क्लब के बैनर तले क्लब के अध्यक्ष सह सीमांचल उदय के संपादक मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर दीपक कुमार दीपू के उपस्थिति में केक काटा गया एवं उपस्थित पत्रकारों के द्वारा उन्हें बधाई दी गई। साथी उपस्थित पत्रकारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। मौके पर उपस्थित दीपक कुमार दीपू ने कहा कि पूर्णिया के पत्रकारों ने मुझे जो प्यार स्नेह और आदर दिया है मैं उसे हमेशा याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे पूर्णिया प्रेस क्लब का संरक्षक बनाकर मेरे प्रति जो विश्वास जताया है
मैं आपकी उस विश्वास में शत प्रतिशत खरा उतरूंगा एवं पत्रकारों के हित में सदैव अग्रसर भूमिका निभाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे प्रति आप लोगों का यही विश्वास अगर कायम रहा तो निश्चय ही मैं राजनीति के क्षेत्र में भी अपने कर्म और आप लोगों के सहयोग के बल पर एक मुकाम हासिल करूंगा यह मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कामयाबी के मंजिल तक पहुंचने में कई बाधाओं का भी सामना करना पड़ता है किंतु जो इन बाधाओं को दरकिनार करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है वह सदैव कामयाब होता है। गौरतलब हो कि दीपक कुमार दीपू पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने के बाद कई अखबार और न्यूज चैनल को सीढ़ियां बनाते हुए प्रधान संपादक तक की मुकाम को हासिल किया इस बीच इन्हें कई उतार-चढ़ाव और कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। किंतु इनके बुलंद हौसले और इनकी कलम की जादूगरी के सामने आलोचक भी प्रशंसक हो गये। इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आने से पूर्व छात्र राजनीति में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और वहां भी एक अलग पहचान बनाई थी जिनका लाभ उन्हें आज भी मिल रहा है। इस मौके पर पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव मुकेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार लाठ, सचिव मोहित, अस्मिता कुमार, उपाध्यक्ष शरद कुमार साह, प्रवीण भदोरिया सहित कई पत्रकार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। अपने जन्मोत्सव के मौके पर श्री दीपू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे अपने अभिभावक तुल्य बुजुर्गों को आदर पूर्वक खाना खिला कर उनसे आशीर्वाद लिया।