धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया /ब्यूरो/
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
– 06 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित करायी जायेगी कई प्रतियोगिताएं
पूर्णिया / अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी छोटे से लेकर बडे स्तर तक के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक कसबा प्रखंड स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित हुई। बैठक की कसबा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम देश व समाज में हिंदुओं की स्थिति पर चर्चा की गयी और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर 14 अगस्त के पूर्व राष्ट्रीय छात्र परिषद के अंतर्गत स्कूलों एवं कॉलेजों से छात्रों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी 06 सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चे ही आगे कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरीके के कार्यक्रम के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष जवाहर झा ने कहा कि बच्चों के बीच कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता एवं पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवं प्रतियोगिता के सफल बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद लाठ ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह की सफलता को लेकर जो हर छोटी बड़ी जरूरत होगी, उसे सभी के सहयोग से ससमय पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया की वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा हिंदू ही आगे, समर्थ्य हिंदू, सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू के तहत पूरे देश भर में काम किया जा रहा है जिसके तहत हिंदुस्तान के अंदर किसी भी स्थान पर हिंदू हेल्पलाइन के द्वारा प्रत्येक वर्ष एक लाख लोगों को सहायता पहुंचाता है एवं एक मुट्ठी अनाज कार्यक्रम के द्वारा प्रत्येक वर्ष 50 लाख परिवारों को भोजन की व्यवस्था करता है। उन्होंने कहा की हमारे समाज के प्रत्येक हिंदू को भोजन, शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा सहायता देना ही मूलभूत काम है। समस्त हिन्दू जाति को एकजुट कर अपने सामर्थ्य को पहचानने और महान सनातनी परंपरा पर गर्व करने के उद्देश्य से ही आगामी 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सामर्थ्य हिंदू के पुरोधा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया की विचारधारा के प्रसार का संकल्प सभी लोगों ने एक स्वर में लिया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभी की उपस्थित हेतु आभार भी जताया गया। बैठक में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पूर्णिया जिला अध्यक्ष रवि भूषण झा, पूर्णिया राष्ट्रीय किसान परिषद अध्यक्ष अर्जुन सिंह, कस्बा प्रखंड अंतरराष्ट्रीय परिषद अध्यक्ष संजय जयसवाल, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रखंड मंत्री विशाल कुमार, राष्ट्रीय छात्र परिषद प्रखंड मंत्री आकाश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।