धर्मेंद्र कु लाठ /रिंकू मिर्धा /पूर्णिया
दशरथ मांझी की तरह मैं भी तोड़ूंगा भ्रष्टाचारी महागठबंधन सरकार की कमर : संतोष सुमन
– हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का गरीब जनसंपर्क यात्रा पहुंचा कसबा
कसबा(पूर्णिया) । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर का गरीब जनसंपर्क यात्रा शनिवार को कसबा प्रखंड के कॉलेज चौक पहुंचा जहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री सुमन ने कहा कि यह भारत देश है यहां गरीबो के बच्चे भी नरेंद्र मोदी के तरह प्रधानमंत्री बन सकते हैं। यहां जितना अधिकार अमीरों को है, उतना ही अधिकार एक गरीब के बच्चों को भी है। उन्होंने बिहार के मौजूदा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में अभी भ्रष्टाचार की सरकार है। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही है।
कही बाढ़ में सड़के बह रही है तो कही पुल ध्वस्त हो रही है। जनता की पैसे लुटे जा रहे हैं। उन्होंने दसरथ मांझी का जिक्र करते हुए कहा कि दसरथ मांझी भी एक मांझी का ही बेटा था जिन्होंने पहाड़ तोड़ कर रास्ता का निर्माण किया था और मैं भी एक मांझी का ही बेटा हूं। मैं भी आने वाले समय मे बिहार में ऐसे भ्रष्टाचारियों का कमर तोड़ सकता हूं। उन्होंने कहा कि बात आप सभी लोगों की सम्मान की थी इसलिए हमने अपने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया और गठबंधन तोड़ लिया। अब उनलोगों को बिहार की जनता जवाब देगी जिन्होंने सिर्फ बिहार के साथ राजनीति की है। न रोजगार है, और न ही कोई विकास सिर्फ झूठा वादा किया है। कहां गयी 20 लाख रोजगार जरा बताए मुझे बिहार के मौजूदा सरकार कहां है रोजगार। कहां गयी आप के किये गए वादे जो आप बिहार के जनता से की थी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे जब आप से बिहार की जनता अपने सवालों का आप से जवाब मांगेगी तो आप का जवाब देंगे। अभी से सोच कर रख लो। क्योंकि इस बार आप लोगों को बिहार की जनता माफ नही करने वाली है। आमसभा की अध्यक्षता हम(से) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मो वसीम अख्तर ने किया। वहीं इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, कमाल परवेज, राष्ट्रीय सचिव शंकर माझी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो मुजलिम, जिलाउपाध्यक्ष मो जमशेद आलम, अल्पसंख्यक जिलाउपाध्यक्ष मो रिजवान आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।