धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
मणिपुर की घटना के विरोध में कांग्रेस सेवा दल ने निकाला जनाक्रोश मार्च
– धरना के माध्यम से मणिपुर में डबल इंजन सरकार की नाकामी को किया उजागर
पूर्णिया मणिपुर में हो रहे लगातार हिंसा, महिला उत्पीड़न, प्रधानमंत्री की खामोशी और भारतीय जनता पार्टी सरकार की विफलता के खिलाफ बिहार कांग्रेस सेवादल प्रभारी मोहम्मद अफरोज खान साहब के निर्देशानुसार पूर्णिया जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष एसएम झा के नेतृत्व में विशाल जनाक्रोश मार्च एवं धरना कार्यक्रम किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि विगत कई महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रही है, महिलाओं के अस्मिता लूटी जा रही हैं, डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और हमारे देश के प्रधानमंत्री खामोशी से सब कुछ को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी संसद के मॉनसून सत्र के आरंभ में प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तो जरूर तोड़ी लेकिन लेकिन सिवाय जुमले का उन्होंने देशवासियों को कुछ दिया नहीं। भारतीय जनता पार्टी के अत्याचारों से अब पूरा देश ठगा हुआ, लूटा हुआ और मर्माहत महसूस कर रहा है। श्री झा ने कहा कि जब मणिपुर की बहनों की अस्मत लूटी जाती है तो पूरा देश खून का आंसू बहाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे रहते हैं। उन्होंने कहा हर जोर जुल्म की टक्कर में कांग्रेस अपने देशवासियों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और आगे भी अहर्निश खड़ी रहेगी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के कई वरिष्ठ साथियों ने भी सहभागिता निभाया जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव, उदय झा, कांग्रेस यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव, करण यादव जिला कांग्रेस के मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद शफीक आलम, अखिलेश कुमार, अल्पसंख्यक कांग्रेस के अजमेर करीम, जिला कांग्रेस सेवादल के सचिव दिलीप कुमार मंडल, महासचिव रिजवान तनवीर, रोहित सिंह, विनीत कुमार, गणपति कुमार, आजाद कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, जिला कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष अनिल राम, सचिव पंकज राम के साथ ही साथ कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी, समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।