धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
बजरंगदल पूर्णिया ने तस्करी हेतु ले जाये जा रहे गौवंश लदे कंटेनर को पकड़ा
– गुलाबबाग का जीरोमाइल गौ तस्करों का बन चुका है अड्डा,
पूर्णिया जिला के कसबा स्थित जिओ पेट्रोल पंप के नजदीक 40 भैसों को पशु तस्कर के द्वारा कंटेनर में बंद कर अररिया से आ रहे ट्रक कंटेनर को विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर थाना को सौंप दिया. मामला कसबा थाना क्षेत्र के जिओ पेट्रोलपंप के निकट की है.
विशेष जानकारी देते हुए पूर्णियां विहिप बजरंगदल पूर्णिया के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार और कार्यकर्ता मोनू कुमार ने बताया कि गुप् में सूचना मिली थी कि अररिया से होते हुए गुलाबबाग जीरो माइल के तरफ पशु तस्करों के द्वारा ट्रक के कंटेनर में 40 भैसों को ले जाया जा रहा है.बजरंगदल पूर्णिया के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर कसबा थाना क्षेत्र के कसबा स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास फोरलेन हाईवे पर तस्करी के गौवंश लदे कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की। उक्त कंटेनर का नम्बर HR 38, T-5576 जिसपर हुंडई लिखा था, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मवेशी लोड कर तस्करी के लिए मेघालय जा रहा था। आगे उन्हें बताया कि इस गौवंश को तस्करी करने वाला मुख्य सरगना पूर्णिया गुलाबबाग का ही बताया जा रहा है कि जीरोमाइल पूर्णिया के लोग हैं जो पुलिस प्रशासन से मिलकर बेरोकटोक अवैध गौतस्करी के धंधे को अंजाम दे रहे हैं। विहिप बजरंगदल पूर्णिया स्थानीय वरीय पुलिस पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि ऐसे अवैध गौवंश तस्करों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे तथा इसमें संलिप्त पुलिस प्रशासन पर भी कार्रवाई हो।
उन्हें बताया कि हाल के दिनों में बजरंगदल पूर्णिया द्वारा अनेकों बार तस्करी का गौवंश एवं गौमांस पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है ।गौ तस्करों द्वारा तस्करी के लिए कभी माल कंटेनर तो कभी डीजल टैंक लोड़ी, तो कभी ट्रक तो कभी छोटी गाड़ी ढोने वाला कंटेनर का इस्तेमाल किया जा रहा है। वही सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तीन पशु तस्कर को अपने हिरासत में लिया साथ ही कंटेनर को जब्त करते हुए पूर्णियां गौशाला भेज दिया. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तीन पशु तस्कर को हिरासत में लिया गया है. साथ ही कंटेनर को जब्त की गई है. कंटेनर में रखी भैसों को पूर्णियां गौशाला भेज दिया गया है पकड़े गाय तस्करी की नेतवक को खंगाला जा रहा है जल्द ही सभी पर कारवाही की जाएगी
.