धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया ब्यूरो
पब्लिक का पुलिस के प्रति डर नहीं बल्कि हो विश्वास : डीएसपी
– अपनी बेहतर कार्यशैली से सदर डीएसपी की हो रही चहुंओर चर्चा
पुलिस की नौकरी सेवा करने का एक महान अवसर है। पुलिस थाना कार्यशैली और व्यवहार से मंदिर की तरह होना चाहिए जहां आने वाले आम नागरिक के दिल में डर नहीं बल्कि पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। ऐसी ही कुछ बेहतरीन सोच रखते हैं पूर्णिया सदर डीएसपी पुष्कर कुमार। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार अपनी लगातार बेहतर कार्यशैली से अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए एक नजीर पेश कर रहे हैं।
सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने अपने सेवा काल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें जो भी सम्मान मिल रहा है वह उनकी पुलिससेवा के कारण है जो कि उनका दायित्व व कर्तव्य है। उन्होंने तमाम से तमाम विकट परिस्थियों में भी अपने कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाया है। उन्होंने विवेकानंद जी के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि डर व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है। कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों में लोकप्रियता के साथ उन्हें अबतक अनेकों सम्मान प्राप्त हुए हैं। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार के बेहतर कार्यकुशलता का परिणाम यह है कि पूर्णिया का सदर क्षेत्र जो अपराध और अशांति के लिए कुछ समय पूर्व तक विख्यात था वहां अब शांति व स्थिरता बनी हुई है।
छोटे से लेकर उच्च स्तर तक के सभी अपराध लगभग कम हो गये हैं। शराब के धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से लगाम कस दिया गया है। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार की बेहतर कार्यकुशलता एक सच्ची पुलिस सेवा की कहानी बयां कर रही है, जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि उनका अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।