धर्मेंद्र कु लाठ /पूर्णिया/ब्यूरो
पूर्णिया जिला के कसबा थाना परिसर में शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन और सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने की .
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सरदार और कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार मेजुद थे इस बैठक में प्रखंड के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, और जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई.बैठक को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पधाधिकारी राकेश रमन ने कहा की मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्द तरीके से मनाएं.
उन्होंने कहा कि पूर्व से ही हम लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं अभी तक किसी भी त्यौहार में अप्रिय घटना नहीं घटी है अभी मोहर्रम का त्यौहार है इसे हम सभी आपसी सौहार्द के साथ मनाने का कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने मोहर्रम पर्व के दिन शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित रूटों में ही ताजिया की जुलूस निकालें। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि मुहर्रम पर्व कुर्वानी को याद दिलाता है. साथ ही कहा की मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को दें,
ताकि ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहें.वहीं इस मौके पर डीएसपी पुपेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर अफवाह पोस्ट करने पर असामाजिक तत्वों के कारण आपसी भाईचारा में कमी आ रही है. इसलिए गलत पोस्ट करने वालों पर मुझे सूचित करें उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि कसबा का माहौल पूर्व से ही बेहतर रहता आया है. यहां दोनों समुदाय के लोग आपसी मेलजोल के साथ सभी त्योहार को मनाते आए हैं.पर्व को देखते हुये असामाजिक तत्वों पर पुलिस एवं प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि लाईसेंस व गैर लाइसेंस वाले कमेटी को जुलूस के दिन वीडियो रिकॉर्डिंग कराना अनिवार्य है. वही सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भड़काऊ पोस्ट ना डालें. उन्होंने बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.इस बैठक में सामाजिक करकर्ता गोपाल यादव बमबम साह धर्मेंद्र लाठ सुमन कुमार जुबेर आलम पूर्व प्रमूख इरफान सहित सभी अखाड़े के धयक्ष और सभी पंचायत के सरपंच मुखिया सहित सामाजिक लोग मजूद थे