धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया/ब्यूरो/
खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्ची की मौत
– बच्ची की मौत के बाद परिजनों सहित गांव में मातमी सन्नाटा
पूर्णिया/ कसबा । मानसून के आरंभ के साथ ही विभिन्न जलस्रोतों में पानी के जमाव की वजह से डूबकर मरने की खबर आनी शुरू हो चुकी है। कसबा थाना क्षेत्र में शनिवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के गुरही पंचायत स्थित डंगराहा कलभट के समीप पानी से भरे गड्ढे में खेलने के दौरान डूबने से दो मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरही पंचायत के वार्ड संख्या 13 के लहसोना गांव निवासी मो नसीम की 7 वर्षीय पुत्री सालेहा वा कमलपुर गांव के मो आजाद की 6 वर्षीय पुत्री मीठी डंगराहा कलभट के समीप पानी से भरे गड्ढे के पास खेल रही थी। इसी दौरान दोनों बच्ची पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।
जब तक कि स्थानीय लोगों की नजर बच्चियों पर पड़ती तब तक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों बच्चियों के शवों को पानी भरे गड्ढे से निकाला गया। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में चीत्कार मच गई। वहीं सूचना मिलते मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर, समिति सदस्य प्रतिनिधि शम्स तबरेज वॉर्ड सदस्य हैदर अली घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। लोगों ने बताया कि विभिन्न जलस्रोतों में पानी का जमाव नहीं हो इस दिशा में सरकारी स्तर पर पहल की जरूरत है ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके। फिलहाल इस घटना के बाद परिजन सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।