धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया/ब्यूरो
अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड, चोरी के सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार
– कसबा थाना पुलिस को एक बार फिर से मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि
पूर्णिया/ कसबा । कसबा थाना पुलिस को एक बार फिर से बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार अंतर जिला चोर संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है तथा सरकारी स्कूल एवं भवन में ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी को कई चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। संबंध में बुधवार को कसबा थाना के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कसबा थाना क्षेत्र के कलानंद उच्च विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया के स्मार्ट क्लास रूम में हुए चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद द्वारा उक्त कांड के सफल उद्भेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी किये गए सामानों के बरामदगी हेतु सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके सदस्य कसबा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार, पुअनि अमित कुमार, एसआई सुमन कुमारी, आयुष कुमार, शैलेश कुमार, शबाना आजमी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।उन्होंने कहा कि उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं आसपास के थाना अंतर्गत घटित घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पूर्णिया जिला के कसबा थाना, अमौर थाना, जलालगंढ़ एवं किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना में विधालय एवं सरकारी भवन में चोरी की घटना का सफल उदभेदन किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों अररिया का मो मनोवर, मो फिरदौस आलम, गुड्डू उर्फ तनवीर आलम, सदर थाना का मो आसिफ आलम, मो मैराज शामिल है। अपराधियों के पास से तीन एलइडी टीवी, दो माॅनिटर, दो सीपीयू, दो प्रिंटर, पांच बैटरी सहित, प्लास्टिक कुर्सी, रोलिंग कुर्सी, स्टील का गदा लगा हुआ कुर्सी,
गैस स्लेण्डर, स्टीेल का बरतन व मोबाईल बरामद किया गया है। कसबा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।