धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया
पुलिस की तत्परता और सक्रियता की मिशाल पेश कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण
– शराब से जुड़े धंधेबाजों में मचा है हाहाकार, लोगों को मिल रहा ससमय न्याय
– अपने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में शराब के साथ धंधे से जुड़े लोगों की गिफ्तारी और भूमाफिया पर कसा शिकंजा
पूर्णिया/ कसबा । पुलिस की तत्परता और सक्रियता कैसी होनी चाहिए इसकी एक महत्वपूर्ण नजीर पेश कर रहे हैं कसबा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार। प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार की कार्यशैली की हर ओर सराहना हो रही है। वे हर एक मामले का न केवल गहनता से निपटारा करते दिखते हैं बल्कि ससमय लोगों को न्याय दिलाने का कार्य भी कर रहे हैं।
अपराध और अपराधियों के खिलाफ कारवाई करने में वे हमेशा तत्पर दिखते हैं। क्षेत्र में शराब के कारोबार और कारोबारियों के खिलाफ उनका सघन छापामारी अभियान तो शराब के धंधे से जुड़े लोगों के बीच हाहाकार मचाकर रख दिया है। क्षेत्र में काफी हद तक शराब से जुड़े मामले अब आने बंद हो गये हैं। यह कसबा पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ ही बिना लाइसेंस के वाहन चलाना हो या फिर गड़ी चोरी छिनतई से संबंधित मामले भी अब कसबा नगर परिषद क्षेत्र में काफी कम ही दिखते हैं। शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार जारी अपने अभियान के दौरान कुछ दिनों पहले कसबा पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कस्बा से होकर सुधा दूध के नाम के गाड़ी में शराब कसबा हो कर जा रही है खबर सुनते ही कसबा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार कस्बा जियो पेट्रोल पंप के पास नाका बंदी कर गड़ी को अपने कब्जे में ले कर 1982 लीटर शराब बरामद की
उस के कुछ दिन बाद इनको खबर लगी कि पूर्णिया सीमा होकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कसबा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने पुलिस बल के साथ कसबा एनएच 57 लीची बगान के समीप सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग के कार से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप का खेप बरामद के साथ ही उस कार से दो युवक को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली भी वही आप को बताते चलते है की फिर इनके द्वारा हाल के दिनो मे कसबा थानान्तर्गत कुल 25.42 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से अवैध विदेशी शराब 25.42 लीटर, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल बरामद हुआ
वही प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण ने एक भेंट वार्ता में मीडिया से कहा कि एसपी के निर्देश पर शराब कारोबारियों के खिलाफ क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का सबसे मुख्य कार्य होता है विभिन्न तरीके से क्षेत्र में शांतिपूर्ण स्थिति को बनाये रखना। शांति तभी रह सकती है जब समाज में स्थिरता बनी रहे। स्थिरता तभी होगी जब लोग अपराध और शराबरुपी अभिशाप से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शराब की लत अपराध का एक मुख्य कारण है, इसलिए पुलिस की हमेशा कोशिश होती है कि लोगों को इस तरह के अपराध और शराब से दूर रखा जाये ताकि वे समाज में एक बेहतर जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी का दुश्मन नहीं होता है, बल्कि भटकावग्रस्त लोगों को सही रास्ते पर लाने वाला एक माध्यम होता है ताकि वे भी एक बेहतर मानव बनकर अपने परिवार के साथ साथ समाज के पूर्ण विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।