धर्मेंद्र कुमार लाठ /रिंकू मिर्धा पूर्णिया
कसबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता , भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद
पूर्णिया जिला में कसबा पुलिस ने प्रतिबंध 1920 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप को जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की उक्त जानकारी सदर एस डी पी ओ पुष्कर कुमार ने कसबा थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया ,जानकारी देते हुवे बताया कि कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थों की बरामदगी तस्करों एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है.उपरोक्त दिए गए निर्देश के आलोक कसबा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पूर्णिया के कसबा सीमा होकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप ले कर जाया जा रहा है ,
सूचना के आधार पर कसबा थाना के अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डी एस पी चंद्रभूषण कुमार की नेतृत्व में,पु अ नि अमित कुमार,स अ नि राजेश्वर कुमार,पीटीसी सुरेंद्र कुमार, डीपीसी राम रंजन राय, सिपाही चंदन कुमार, राजा कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से कसबा ऐन एच 57 लीची बगान के समीप साधन वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग के कार जिसका नंबर W B 0A H 0488 से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप का खेप बरामद किया गया ,साथ ही बताया की उस कार से दो युवक को गिरिफ्तार किया गया जिसका पहचान अररिया जिला के इस्लाम नगर के पहला शमशेर आलम दूसरा असलम के रूप में हुआ है ,उक्त दोनों कई मामलों में कई बार जेल जा चुका है
आप को बता दे की
अपनी बेहतरीन छवि के चलते कम समय में कसबा के आम लोगों में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले कसबा थाना के अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डी एस पी चंद्रभूषण कुमार ने एक के बाद एक वारदातों का खुलासा कर अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया.है थानाक्षेत्र में इनकी चर्चा जोरों पर है ।
.