धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में
निक्षय मित्र योजना के तहत राजद नेता नवीन यादव ने टीबी के 15 मरीजों को लिया गोद
पूर्णिया जिला मे यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए निक्षय मित्र कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव के द्वारा 15 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। इस मौके पर मौजूद पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने निक्षय मित्र योजना के तहत् 15 टीबी रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण में सहयोग करेंगे।