धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
पूर्णिया जिले के कसबा थाना परिसर में होली एवं शब-ए-बारात को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
जिसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन के साथ सादर पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज ने की साथ में कसबा अंचल पदाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार मेजूद रहे।बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों से आए गणमान्य लोगों से विभिन्न पहलूओं की जानकारी ली गई.वहीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली एवं शब-ए-बारात का पर्व मनाने की अपील की गई. इस दौरान दोनों ही समुदायों से दर्जनों लोगों उपस्थित थे.मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन बताया कि नशेड़ियों एवं मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और पर्व के मद्देनजर इस अभियान को और भी तेज किया जाएगा. साथ ही समिति के सदस्यों से इस अभियान को और अधिक तेज करने में सहयोग की अपील किया
बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई।वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि सभी डीजे संचालकों को पूर्व से ही सूचित किया गया है कि यदि उनके द्वारा होली के दौरान डीजे बजाया गया तो कठोरत कार्रवाई की जाएगी. वहीं होली समारोह के दौरान नशा पान नहीं करने की अपील की गई. वही उन्हें विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही
मौको पर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा की पर्व के दौरान सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. ताकि सौहार्द पूर्ण एवं सदगी तरीके से पर्व संपन्न हो. और उन्हें कहा की क्षेत्र मे शांति बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.वही अंचल पदाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी ने सभी को दोनों पर्व की शुभकामना देते हुए त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा।होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है।
शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।बैठक में पूर्व लेखा समिति अध्यक्ष गोपाल यादव, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार, पार्षद प्रशांत कुमार, संजीव यादव, इफ्तिखार,दीपक कुमार, अर्जुन मंडल, गणेश मंडल, हीरालाल कुमार, मो अफरोज आलम,बिनोद कुमार लाठ राजू महतो मुखिया प्रतिनिधि जुल्लू रहमान, जिला अध्यक्ष बमबम साह, धर्मेंद्र कुमार लाठ मनोज मोदी, विनोद साह संजीव बिहारी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।