धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
पूर्णिया जिला के कसबा थाना पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, कई वाहनों का काटा गया चालान
पूर्णिया जिला के कसबा थाना पुलिस ने गुरुवार को वृहत स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने 5 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की।
अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली । कसबा नगर परिषद क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण एवं कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने करीब 5 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। आधा दर्जन वाहन सीज भी किए गए। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली।
लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा। कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई आप को बताते चलते है की पूर्णिया में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से पूर्णिया एसपी ने गुरुवार को दोपहर बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।चेकिंग अभियान के क्रम में प्रशिक्षु डीएसपी चन्द भूषण ने बताया कि इस तरह के
छापेमारी अभियान से न केवल अवैध वाहन चालकों पर नकेल कसा जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की दिशा में भी यह एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है वही चोरी छुपे शराब की खरीद बिक्री पर नकेल कसा जायेगा और अवैध तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कसा जायेगा। प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि बिहार सरकार पूर्ण शराबबंदी को लेकर काफी सख्त है। इसी क्रम में पूर्णिया के एसपी द्वारा शराब और शराब के कारोबारियों पर सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है।
इसी को लेकर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह छापामारी अभियान अभी लगातार जारी रहेगी। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।