धर्मेंद्र कु लाठ/अवधेश कुमार पूर्णिया
कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत के उप मुखिया आशा देवी ने 300 गरीब परिवारों कंबल दिया
पूर्णिया जिला के कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत के उप मुखिया आशा देवी देवी के द्वारा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने निजी कोष से मोहनी पंचायत के 300 गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया । इस मौके पर आशा देवी ने कहा कि हम शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते आए हैं पंचायत के जो भी गरीब परिवार हैं इस ठंड को देखते हुए दिया गया है कंबल आगे जो भी परिवार छुट गया है फिर से अपने निजी कोष से हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे उप मुख्य पति गणेश सरकार ने कहा कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर 300 गरीब परिवारों को कंबल दिए हैं आगे जो भी गरीब परिवार छूटे हुए उनको हर संभव मदद करने का हम प्रयास करेंगे इस मौके पर मुखिया श्याम सुंदर उरवं.वार्ड सदस्य के प्रखंड अध्यक्ष मो शाहिद वार्ड सदस्य मो आमिर मो मझहरुल हक कार्तिक मनोज यादव मो आलम मो नाईम उमा यादव.समाज सेवी ब्रजेश कुमार उर्फ पप्पू आदि लोग मौजूद थे