धर्मेंद्र कु लाठ पूर्णिया
नया वर्ष को लेकर कसबा थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा नए साल में शांति बनाकर रखें किसी प्रकार का अफवाहों पर ध्यान ना दें अगर कोई शांतिभंग करता है
तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें साथ ही साथ सभी शांति समिति सदस्यों को अपने अपने आसपास शराब के तस्करों पर नजर रखने एवं शराब को देखते ही थाना को सूचना देने को कहा गया अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाएगी आप को बता दे की आने वाले नया साल को लेकर कसबा पुलिस अलर्ट मोड पर है.
पुलिस का कहना है कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की धार्मिक उन्माद वाली करतूत पर पुलिस कार्रवाई करेगी इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी गोपाल यादव धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद शाहिद घोड़दौर के मुखिया लक्ष्मण सिंह सरपंच मथुरा आनंद मोहम्मद आमिर खुलाखास ग्राम पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान सहित केई गण्यमान और बुहिजिवी मेजुद थे